नोएडा: पांच साल के प्रखर को विश्व मानचित्र का है अद्भुत ज्ञान, एक बार में बता देता है सभी देशों के नाम

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (18 जुलाई 2023): आपने कभी सोचा है कि जिस विश्व मानचित्र को अध्ययन करने में बड़े -बड़े छात्रों को काफी मेहनत करनी पड़ती है, उस विश्व मानचित्र का ज्ञान एक पांच वर्षीय बालक को कैसे हो सकता है। यह कोई चमत्कार ही हो सकता है।

ऐसा ही एक विलक्षण प्रतिभा का बालक है प्रखर। नोएडा के रहने वाले प्रखर की आयु अभी महज पांच साल कुछ महीने है। और यह आश्चर्य की बात है कि प्रखर संसार के सारे देशों के नाम मानचित्र पर उस देश के झंडे को देखकर आसानी से बता देता है। यदि किसी युवा से भी पूछा जाए तो मुश्किल से वह कुछ देशों के नाम बता पाएंगे लेकिन प्रखर को मुहजुबानी सभी देशों के नाम याद है। इसके साथ-साथ प्लैनेट्स वगैरा के बारे में भी प्रखर को अच्छी जानकारी है। प्रखर अभी से ग्रेविटी ब्लैक होल आदि विषयों पर बातचीत करता है।

मोबाइल और टेलीविजन बना वरदान

प्रखर के पिता ने कहा कि मोबाइल और टेलीविजन के सहारे ही प्रखर ने इतनी जानकारी एकत्रित की है। मोबाइल और टेलीविजन उसके लिए वरदान है।।