आगामी चुनावों में मतदान स्थल बढ़ाने को लेकर हुई अहम बैठक, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि रहे मौजूद

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नोएडा (05 अक्टूबर, 2023): भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप ग्रुप हाउसिंग सोसाइटीज एवं बहुमंजिला इमारतों में मतदान स्थल बनाए जाने के उद्देश्य से आज जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।

वर्तमान में विधानसभा क्षेत्र- 61 नोएडा में 9 मतदान केंद्र बदलने एवं 27 अतिरिक्त मतदान स्थल बनाए जाने तथा विधानसभा क्षेत्र 62 दादरी में 25 मतदान केंद्र बदलने व 18 अतिरिक्त मतदान स्थलों का प्रस्ताव प्रकाशित किया गया है। विधानसभा क्षेत्र 63 जेवर से कोई भी प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुआ है। बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने अवगत कराया कि प्रस्ताव की संख्या कम है, मतदान स्थलों को और बढ़ाया जा सकता है, जिसकी स्वीकृति प्रदान की गई है।।