बच्चों से झाड़ू लगवाया तो अध्यापक पर होगी कार्रवाई – डीएम बीएन सिंह

नोएडा – जिले में स्थित सरकारी स्कूलों में पिछले कई दिनों से मिल रही शिकायतों के बाद प्रशासन ने इस दिशा में कड़े कदम उठाने का निर्णय लिया है। जिला अधिकार बीएन सिंह ने सम्बन्धित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा यदि किसी भी स्कूल में बच्चों द्वारा झाडू लगवाने अथवा बर्तन साफ कराने का मामला संज्ञान में आया तो सम्बन्धित अध्यापक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। यह बात उन्होंने मंगलवार देर शाम कलेक्ट्रेट के सभागार में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कही। गौरतलब है कि जिला प्रशासन लगातार सरकारी स्कूलों में छात्रों की घटती संख्या से चिंतित है। प्रशासन स्कूलों में छात्रों की संख्या बढ़ाने पर जोर दे रहा ऐसे में मीडिया में स्कूलों में छात्रों द्वारा साफ -सफाई कराने और बर्तन साफ कराने की खबरें आने के बाद जिला प्रशासन ने इस ओर ध्यान दिया है। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि यदि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं सामने आई तो सम्बन्धित अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी इस संबंध में शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को भी निर्देश दिये।