नोएडा वासियों को प्राधिकरण की ओर से मिला द िवाली का तोहफा

दीपावली के शुभ अवसर पर प्राधिकरण ने नोएडा वासियों के लिए आवासीय योजना निकाल कर बड़ा तोहफा दिया है। नोएडा प्राधिकरण ने 5 अलग-अलग सेक्टरों में ऐसे प्लॉटों को चिन्हित किय था जिनका आवंटन नहीं किया गया था या रद्द कर दिया गया था। इन प्लॉटों का क्षेत्रफल 200 वर्गमीटर से लेकर 400 वर्ग मीटर तक होगा।

योजना के तहत कुल 442 प्लॉटों को लांच किया गया है। इन प्लॉटों को पंजीकृत करने के लिए 13 नवंबर से 28 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। 24 अक्टूबर को आरक्षित वर्ग के लिए सेक्टर-6 स्थित इंदिरा गाँधी कला केंद्र में ड्रा निकाले जायेंगे। इस योजना के तहत 264 प्लाट ऐसे जो 200 वर्गमीटर या उससे कम के होंगे। इन प्लॉटों को ग्रामीण, इंडस्ट्रियल, नोएडा एंप्लाइ, सामान्य व कमर्शियल की श्रेणियों में 216 प्लॉटों को बांटा गया है। जबकि 48 प्लॉटों को आरक्षित वर्ग के रखा गया है। वहीं, 200 से लेकर 400 वर्गमीटर के 178 प्लॉटों में से 145 श्रेणी के हिसाब से और 33 प्लाट आरक्षित वर्ग के लिए रखे गए हैं।