सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का दिया सन्देश

नोएडा – प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित होकर युवा मोर्चा,नोएडा महानगर,भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओ ने स्वच्छ शरफाबाद, स्वस्थ शरफाबाद मिशन की शुरुआत की | कार्यकर्ताओ ने बताया कि 1 साल पहले गांव सर्फाबाद में गंदगी के चलते महामारी फैली थी जिसमें गांव के 15 से 20 लोगों की मौत हो गई थी लेकिन प्रशासन और नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की नींद अभी भी नहीं खुली है और सरफाबाद गांव एक बार फिर महामारी के कगार पर खड़ा है गांव में गंदगी और नालियों में कचरे का अंबार लगा है गांव सर्फाबाद को महामारी से बचाने के लिए स्वच्छ शरफाबाद स्वस्थ, शरफाबाद मिशन की शुरुआत की गई है दीपू यादव ने बताया कि इस मिशन की शुरुआत गांव के मुख्य रास्ते पर पड़ने वाली मार्केट के सभी दुकानदार, किराएदार तथा ग्राम वासियों के मकान के मुख्य द्वार पर डस्टबिन लगाकर की गई तथा सभी लोगों से अनुरोध किया गया कि मकानों तथा दुकानों से निकलने वाले कचरे को डस्टबिन में ही डालें जिससे नालियों तथा सड़क पर गंदगी न हो ऐसा न करने वालों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा गांव को बीमारियों से बचाने के लिए नालियों की सफाई तथा मुख्य रास्ते पर झाड़ू लगाने का कार्य किया गया | रवि यादव ने कहा कि अगर गांव में नोएडा प्राधिकरण सफाई अभियान नहीं चलाता है तो प्राधिकरण के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा | स्वच्छ शरफाबाद, स्वस्थ शरफाबाद मिशन में विक्रम यादव राजन यादव महेश यादव राकेश यादव हरेंद्र यादव सुंदर यादव मनोज यादव Gabbar यादव नरेंद्र यादव वीरेंद्र पहलवान प्रशांत यादव रिछपाल आदी सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे