नोएडा में “उत्तर प्रदेश दिवस” का भव्य आयोजन, विकास कार्यों, उपलब्धियों व पर्यटन स्थलों का होगा प्रदर्शन

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (24 जनवरी 2024): जनपद में 24‌ से 26 जनवरी 2024 तक ‘‘उत्तर प्रदेश दिवस’’ के आयोजन की तैयारियों के लिए डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय के सभागार में मंगलवार की देर रात्रि समीक्षा बैठक संपन्न हुई।

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 24 से 26 जनवरी 2024 तक उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन शिल्प हाॅट नोएडा सेक्टर 33ए में किया जा रहा है।कार्यक्रम को पूरी भव्यता के साथ सम्पन्न कराये जाने के लिए नोडल अधिकारियों को जो दायित्व सौंपे गए हैं, उन्हें पूरी गंभीरता से निभाएं। साथ ही सम्बंधित अधिकारी विभागीय योजनाओं, जनपद के विकास कार्यों, उपलब्धियों एवं पर्यटन से सम्बंधित स्टॉल लगाकर वृहद प्रचार-प्रसार करायें, साथ ही विभागीय गतिविधियों का डिस्प्ले करायें।

बैठक में बताया गया विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 24 से 26 जनवरी 2024 तक उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन भव्यतापूर्वक किया जाना है, जिसके आयोजन के लिए विभिन्न विभागों के कार्य निर्धारित किये जाने के ऊयह बैठक आयोजित की गई है। कार्यक्रम में होने वाली प्रत्येक गतिविधि के लिए नोडल अधिकारी नामित किये गए हैं, प्रतिदिन होने वाले कार्यक्रम भी निर्धारित किये गए हैं।

उत्तर प्रदेश दिवस के शुभारंभ अवसर आज बुधवार, 24 जनवरी को 10:30 बजे से 12:30 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उद्घाटन का लाइव टेलीकास्ट, दीप प्रज्वलन, 12:35 बजे से 12:40 तक अतिथि गणों का स्वागत, 12:40 से 12:45 बजे तक स्वागत गीत/सरस्वती वंदना, 12:45 से 1:45 तक अतिथियों का उद्बोधन, 1:45 से 1:50 बजे तक नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा आवंटित व्यावसायिक भूखंडों के आवंटन पत्रों का वितरण तथा विभिन्न विभागों द्वारा स्वीकृत प्रमाण पत्र एवं टूल किट का वितरण, 1:50 से 4:00 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन तथा 4:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक संस्कृत विभाग उत्तर प्रदेश से प्राप्त सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर एसीईओ नोएडा सतीश पाल, मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह, जिला मनोरंजन कर अधिकारी जेपी चंद, उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह, जिला सांख्यिकी अधिकारी शिवराज सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी विपिन अग्रवाल, जिला रोजगार सहायता अधिकारी मनीषा अत्री, जिला उप क्रीड़ा अधिकारी अनीता नागर, प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर यशपाल, जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी लवेश सिसोदिया, जिला दिव्यांगजन अधिकारी आशीष कुमार सिंह एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।।