नोएडा में आ चुके हैं दो हजार के नकली नोट, दव ा व्यापारी को लगी चपत

भारत देश में नकली नोटों का कारोबार फिर से शुरू हो चूका है | दरसल नोटबंदी के बाद से ही बाजार में 500 व दो हजार के नकली नोट आने शुरू हो गए थे। बीच में इस पर काफी हद तक पाबंदी लगी थी। अब फिर से नकली नोट बाजार में आने शुरू हो गए हैं। ताजा मामला है नोएडा का जहाँ एक दवा कारोबारी को दो हज़ार का नकली नोट मिला | पीड़ित अरुण वालिया नोएडा के सेक्टर 12 में मेडिकल स्टोर चलाते है | पीड़ित अरुण वालिया को नोट नकली होने का पता तब चला, जब पीड़ित बैंक में पैसे जमा करने पहुंचे थे तभी बैंक अधिकारी ने इसे नकली बताकर उन्हें वापस कर दिया। पीड़ित अरुण वालिया ने बताया की ये घटना पहली बार उनके साथ नहीं हुई इससे पहले भी कई बार ग्राहक द्वारा अरुण को ऐसे ही नकली नोट मिल चुके हैं। इससे पहले कई लोग एटीएम से 500 व दो हजार के नकली नोट निकलने की बैंक अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं।

कहा से शुरू होता है नकली नोटों का कारोबार

नोटबंदी के दौरान नकली नोटों का कारोबार थोड़ा सा थम गया था लेकिन फिर से नकली नोटों का कारोबार शुरू हो चूका है | ये नकली नोट पाकिस्तान, बंग्लादेश, नेपाल व दुबई से छापकर भेजे जा रहे हैं। इसके अलावा अब भारत में ही इनके आकाओं ने नकली नोटों को छापने का एक बड़ा नेटवर्क तैयार कर रखा है। इसकी कमान पाकिस्तान व बंग्लादेश, नेपाल व दुबई के हाथों में ही है। नकली नोटों के बाजार में आने से देश की अर्थ व्यवस्था लगातार खतरे में जा रही है। क्योंकि असली नोटों के समानांतर नकली नोट आ जाने से महंगाई बढ़ने लगती है। इसकी वजह यह है कि संसाधन उतने ही होते हैं, लेकिन उसे खरीदने के लिए पैसा ज्यादा हो जाता है। ऐसे में मांग की अपेक्षा उपलब्धता कम हो जाती है। यह अर्थ व्यवस्था के लिए बहुत ही घातक साबित हो सकता है।