प्रदेश के इंजीनिरिंग -मैनेजमेंट कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र अब किसी भी संस्थान की लै ब का कर सकेंगे इस्तेमाल

प्रदेश के इंजीनिरिंग -मैनेजमेंट कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र अब किसी भी संस्थान की लैब का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके लिए डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) छात्रों को स्टार्टअप कार्ड देगा। एकेटीयू के नोएडा कैंपस में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें शोध-अनुसंधान को बढ़ावा देने के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हुई।

विवि के अधिकारियों ने कहा कि शोध को बढ़ावा देने के लिए जरूरी है कि कॉलेज अपने संसाधनों को आपस में साझा करें। उदाहरण के तौर पर किसी कॉलेज में मैकेनिकल ब्रांच की लैब काफी अच्छी है तो किसी में इलेक्ट्रिकल की। ऐसे में सभी संस्थानों के छात्रों को इसका फायदा मिलना चाहिए। ताकि वे लैब में अपने आइडिया को मूर्त रूप दे सकें। इसी को ध्यान में रखते हुए स्टार्टअप कार्ड देने की योजना तैयार की गई। कम से कम 250 छात्रों को कार्ड प्रदान किया जाएगा। जो एक साल तक वैध होगा। अगर किसी छात्र का प्रोटोटाइप विशेषज्ञों को पसंद आता है तो उसे स्कॉलरशिप भी दी जाएगी। साथ ही प्रोजेक्ट पर कार्य करने के लिए जगह भी मुहैया कराई जाएगी। बैठक में एकेटीयू के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक, यूपी इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (यूपीआईडी) के निदेशक प्रो. विरेंद्र पाठक, सलाहकार श्रीजन पाल सिंह समेत करीब 50 कॉलेजों के प्रतिनिधि मौजूद थे।