नॉएडा : एडीएम फ्लैट्स के अवैध निर्माण को प् रधिकरण ने किया धवस्त

नोएडा रिटायर्ड कर्नल और एडीएम के बीच हुआ विवाद अब घर के अंदर तोड़फोड़ तक जा पहुंचा है। आज नोएडा प्राधिकरण की टीम सेक्टर 29 स्थित फ्लैट संख्या 625 मैं तोड़फोड़ शुरू करने पहुँच गयी । और प्राधिकरण अधिकारियों के अनुसार एडीएम ने फ्लैट में अवैध निर्माण कर रखा था। इसलिए उसे ध्वस्त किया जा रहा है, बताया जा रहा है, इस अवैध निर्माण की वजह से रिटायर्ड कर्नल और एडीएम के बीच विवाद गहराया आया था । जैसे ही मामला प्राधिकरण के संज्ञान में आया तो प्राधिकरण अधिकारियों ने भी अपनी जवाबदेही से पहले ही तोड़फोड़ शुरू कर दी , एक कमरा पूरा तोड़ दिया गया है इसके अलावा फ्लैट्स मैं पीछे की ओर हुए अतिरिक्त निर्माण को ध्वस्त किया , उल्लेखनीय है की शहर में विभिन्न सेक्टरों में बने ज्यादातर फ्लैट्स मैं अवैध निर्माण है, खासतौर से सेक्टर 34 में जगह जगह लोगों ने अपनी सुविधा के हिसाब से रास्तों को घेरकर अपने फ्लैट का साइज बढ़ा दिया है शिकायत होती हैं मगर प्राधिकरण मैं बैठे अधिकारी सांठगांठ कर मामले को ठंडा कर देते हैं । कर्नल का मामला इतना बढ़ गया था कि अगर प्राधिकरण की ओर से कार्यवाही नहीं की जाती तो हो सकता था की प्राधिकरण के अधिकारियों के नपने की बारी आ जाती । अधिकारियों ने इस मामले मैं सतर्कता दिखाई और निर्माण को ध्वस्त किया ।