लायंस क्लब नॉएडा ने किया चिकित्सक सम्मान स मारोह का आयोजन

प्रो.(डॉ) निमेश कुमार

लायन क्लब , एडमिनिस्ट्रेटर – नॉएडा

लायंस क्लब नॉएडा ने वर्ष 2019-20 के प्रथम कार्यक्रम 1 जुलाई को अध्यक्ष एमजेएफ लायन सी एस भोगल के नेतृत्व में सुपरस्पेशलिटी चाइल्ड हॉस्पिटल एवं पोस्टग्रेजुएट टीचिंग सेंटर, नॉएडा के प्रांगण में चिकित्सक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
लायंस क्लब नॉएडा की सचिव लायन रचना यादव ने बताया कि इस सम्मान समारोह में 25 डॉक्टरों को स्वास्थ्य संबंधित निःस्वार्थ मानव सेवा कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
इन सम्मानित चिकित्सकों में संस्था के निदेशक प्रो. डी गुप्ता,डॉ वंदना शर्मा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डॉ अनुराग भार्गव मुख्य चिकित्साधिकारी,प्रो.(डॉ) डी के गुप्ता, निदेशक एसएसपीएचपीजीटीआई, नोएडा, प्रो.(डॉ)रुचि राय,डॉ सुमित राय,डॉ नीता राधाकृष्ण, डॉ सत्यम अरोरा, डॉ प्रमोद शर्मा, डॉ त्रिअंश खन्ना, डॉ एस के करोली, डॉ अनिल विचित्रा,डॉ सुमित भदावर, डॉ सुनील अवाना, डॉ राज गंजू, डॉ अनिल कोहली, डॉ निशा शर्मा, डॉ सिंपी सेठी खन्ना, मनदीप सिंह ओबेरॉय, डॉ तनूजा गुप्ता,डॉ खुशबू प्रियदर्शी, डॉ शैलेन्द्र गोयल, प्रो.(डॉ.)मोना गुप्ता, प्रो (डॉ) निमेश कुमार को सम्मानित किया। जो चिकित्सक किसी कारणवश उपस्थित नहीं हो पाए उन्हें यह सम्मान पहुँचा दिया जायेगा।
इस समारोह में एसएसपी एचपीजीटीआई के डॉक्टर शिक्षकों ने ट्यूबरक्लोसिस पर एक प्रस्तुति दी गई।
इस कार्यक्रम में लायंस क्लब की ओर से लायन योगेंद्र शर्मा,लायन मान सिंह चौहान, लायन उमेश कुमार,लायन आई आर छाबरा,लायन एन पी सिंह, लायन आदित्य श्रीवास्तव, लायन नरेन्द्र कुच्छल,लायन मुकुल बाजपेई एवं लियो अध्यक्ष शिवानी पांडे उपस्थित हुए।
लायन क्लब नॉएडा के अध्यक्ष सी एस भोगल ने आने वाले वर्ष में जरूरत मंद लोगो तक अपनी सेवाएं देने का प्रण लेते हुए कहा कि निःस्वार्थ सेवा ही लायंस क्लब की परंपरा रही है और इसके माध्यम से हम अधिक से अधिक सेवाकार्य करना चाहेंगे।
अंत मे लायन योगेंद्र शर्मा ने एसएसपीएचपीजीटीआई, नोएडा के सभी पदाधिकारियों व उपस्थित लायन सदस्यों के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया।