नोएडा की सेंचुरी सोसाइटी में बर्तन बैंक के साथ थैला बैंक की हुई शुरुआत

Noida : *सेंचुरी निवासियो ने प्लास्टिक मुक्ति की तरफ बढ़ाया एक और कदम बाल दिवस पर शुरू किया थैला बैंक* मा0 प्रधानमंत्री जी व नोएडा प्राधिकरण के प्लास्टिक मुक्त आवाहन में एक कदम बढ़ाते हुए बर्तन बैंक के साथ सोसाएटी को सिंगल यूज़ प्लास्टिक से मुक्ति के लिए *थैला बैंक* की शुरुआत की, RWA अध्य्क्ष पवन यादव ने बताया कि निवासी सोसाएटी के गेट पर मदर डेरी, सेचुरी शॉप या मार्किट जा रहे है और आपके पास झोला नही है तो आप गेट से फ्री में थैला ले जाये घर पर सामान लाये और निकलते समय थैला गेट पर वापस कर आये। बच्चे हमारे भविष्य है और प्लास्टिक मुक्त कर हमें अपना भविष्य सुरक्षित करना है तो आज *बाल दिवस* के अवसर पर *झोला बैंक* की शरुआत की गई है आइये हम सब शहर को को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त बनाते है। स्वच्छ नोइडा स्वस्थ नोइडा को परिभाषित करते है। इस अवसर पर मुख्य रूप से फोनरवा के मुख्य सलाहकार व वरिष्ठ जमाज सेवी श्री *ऋषिपाल अवाना* मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चो को स्व्च्छता व सिंगल यूज़ प्लास्टिक छोड़ने की अपील की और बच्चो का उत्साह वर्धन भी किया। इस अवसर पर ऊषा, रिया, पल्लवी दीक्षित, विमल, मा0 शुभांगम, आदि, वेदांश, मानसी, ईशान, अनन्त आदि ने भाग लिया।