प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने बुधवार को एनजीटी नियमों का उल्लंघन करने वालों पर 1 लाख 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। टीम ने सेक्टर 85 में दो जगहों पर निर्माणाधीन इमारत में 50-50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। सेक्टर 138 में 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा नोएडा अथॉरिटी की टीम ने खुले में निर्माण सामग्री रखने के मामले में 58 हजार रुपये की पेनल्टी लगाई है। इसके तहत कई लोगों के चालान काटे गए हैं।
एनजीटी नियमों का उल्ल्घन पर अलग-अलग जगह लगाया 2 लाख रुपये का जुर्माना
