नोएडा के सेक्टर 22 में रहने वाली एक महिला के खाते से साइबर ठगों ने 1 लाख 48 हजार रुपये निकाल लिए हैं। मोबाइल पर मेसेज आने पर पीड़ित को इसका पता चला। जिसके बाद उन्होंने खाते को ब्लॉक करवाकर सेक्टर-24 थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
आपको बता दे की नोएडा सेक्टर-22 में रहने वाली प्रगति सेक्टर-62 की एक कंपनी में जॉब करती हैं। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका खोड़ा कॉलोनी गाजियाबाद स्थित एक बैंक की ब्रांच में खाता है।
साथ ही उन्होंने बताया की दोपहर उनके मोबाइल पर लगातार 7 मेसेज आए। जिसमें उनके खाते से ऑनलाइन बैंकिंग से 1 लाख 48 हजार रुपये निकाले जाने की जानकारी थी।
इसके बाद उन्होंने बैंक के कस्टमर केयर पर कॉल कर अकाउंट को ब्लॉक कराया। एसओ रामफल सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। साइबर सेल मामले की जांच कर रही है।