जिला प्रशासन हुआ सख्त , बिना अनुमति के जश्न मनाने पर होगी कार्रवाई

जिला प्रशासन हुआ सख्त , बिना अनुमति के जश्न मनाने पर होगी कार्रवाई

नए साल आने में सिर्फ चार दिन रह गए है , जिसको लेकर सभी लोग नए साल के स्वागत के लिए तैयारी में जुटे हुए है | वही जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों को बिना अनुमति नववर्ष का जश्न मनाने पर कार्रवाई को चेताया है।

नववर्ष पर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रशासन के विभिन्न विभागों से अनुमति लेना जरूरी है। सिटी मजिस्ट्रेट शैलेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि 31 दिसंबर को नववर्ष पार्टी मनाने के लिए होटल, रेस्त्रं में पार्टी आयोजित करने वाले आयोजक को पूर्व मनोरंजन कर विभाग, प्रशासन, आबकारी, अग्निशमन से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना अनिवार्य है।

साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में धारा-144 लागू है। ऐसे में यदि किसी ने बिना अनुमति नववर्ष पर कार्यक्रम का आयोजन किया तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जिला प्रशासन ने कई संस्थानों को चिन्हित भी कर लिया है।

जहां बिना अनुमति शराब परोसे जाने की संभावना है। इसके अलावा डीएम बीएन सिंह ने आबकारी विभाग को ऐसे स्थानों का औचक निरीक्षण करने और बिना अनुमति शराब परोसने पर लाइसेंस निरस्त करने के निर्देश भी दिए है।