बबिता नागर एवं सागर कसाना युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं – नवाब सिंह नागर

बबिता नागर एवं सागर कसाना युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं - नवाब सिंह नागर
नोएडा में आज सेक्टर 48 स्थित फाउंडेशन स्टेप स्कूल में जी-वन संस्था द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में खेल मंत्री, उ०प्र० सरकार द्वारा बबिता नागर व सागर कसाना को यूथ आइकॉन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था , इसीलिए जी-वन संस्था ने इन्हे सम्मानित किया |
इस अवसर पर गन्ना किसान संस्थान के अध्यक्ष नवाब सिंह नागर ने दोनों युवाओं को सम्मानित करते हुए अपने स्वागत भाषण में कहा कि दोनों युवाओं ने साधारण परिवारों में जन्म लेकर अपनी मेहनत, कर्मठता एवं संघर्ष के द्वारा राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त  किये हैं I
बबिता नागर गांव सादुल्लापुर में पैदा हुईं और आज राष्ट्रीय पहलवान हैं सागर कसाना पर्वतारोहण में राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त किया है ,जी-वन संस्था कि अध्यक्ष सुनीता खटाना व महा सचिव  मनोज कटारिया ने उपस्थित सभी लोगों का अभिवादन किया आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाज सेविका राजेश्वरी ,साकेश शर्मा ,महेश सक्सेना , अंजलि विधूड़ी राव पृथ्वी सिंह ,गीता रेक्सवाल ,वेदपाल चौधरी ,सुरेंद्र भाटी आदि उपस्थित थे |