कमिश्नरेट सिस्टम में सत्यापन की जांच अब बीट कॉन्स्टेबल करेंगे , इसके लिए पुलिस कमिश्नर ने आदेश जारी कर दिया है , कुछ दिनों में बीट सिस्टम शुरू हो जाएगा। बीट सिस्टम के लिए थाने स्तर से भी प्रस्ताव भेजा गया है , धीरे धीरे सभी बीट पर सिपाहियों की तैनाती हो जाएगी।
कमिश्नरेट सिस्टम में बीट व्यवस्था बहुत ही महत्वपूर्ण होती है। नए सिस्टम के तहत सेक्टर में 3 से 5 हजार की आबादी पर बीट सिस्टम का निर्धारण होगा। नए सिस्टम में करीब 1200 से अधिक सिपाही आने वाले हैं , किसी भी शिकायत पर बीट कॉन्स्टेबल पहले जांच करेंगे , इसके बाद वह अपनी रिपोर्ट सब इंस्पेक्टर या चौकी प्रभारी को देंगे।
पहले सब इंस्पेक्टर शिकायत की जांच करते थे। इससे सब इंस्पेक्टर पर काम का बोझ अधिक होता था। बीट कॉन्स्टेबल के पास हर घर, फ्लैट, दुकान की जानकारी रहेगी। इस कारण किरायेदार, नौकर, चालक का सत्यापन भी आसानी से होगा।