महिला दिवस पर शैक्षिक एवं सुरक्षा जागरूकता एवं फ़िट्नेस कार्यक्रम चलाया गया | ग्रेटर नोएडा वेस्ट के ग्रीनआर्च सोसाइटी में मेड्ज़ एवम् घरेलू सहायकों के लिए शैक्षिक एवं सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया, जिसमें शिक्षा एवं सुरक्षा के महत्व को बताया गया |
बिसरख थाना प्रभारी मुनीश चौहान ने सुरक्षा के प्रति जागरूक होने के लिए बताया कि किस तरह से हमें अपने आप को सुरक्षित करना है, यदि आपको कोई परेशान कर रहा है या किसी भी तरह का कोई भी उत्पीड़न हो रहा हो तो आप डरे नहीं , पुलिस आपके साथ है | आप हमारी हेल्प लाइन पर बात कर सकते है, आप महिला पुलिस से भी सम्पर्क कर सकते है, यहाँ आपके सोसाईटी के प्रतिनिधियो से को भी अपनी समस्या बता सकते है। बिसरख थाना प्रभारी अपनी समस्त टीम के साथ आए थे और उन्होंने सभी महिलाओं को गुलाब का फूल देकर स्वागत किया।
समाजसेविका एवं नेफोमा महासचिव रश्मि पाण्डेय ने बताया की गाँव से आए हुए परिवार रोज़गार की तलाश में शहरों में पलायन कर रहे है जहां ज़्यादातर महिलायें घरों में सहायक या मेड़ का काम अपने बच्चों के साथ कर रहे है। ऐसी स्थिति में उनको जागरूक होना चाहिए ताकि उनका शोषण ना हो। जागरूकता से ही होने वाली विभिन्न समस्याओं से बचा जा सकता है।
एथोमार्ट ट्रस्ट की उपाध्यक्ष सौम्या श्रीवास्तव ने बताया कि हमने मेड्ज़ को आजकल फैली कोरोना वायरस नाम की बीमारी से अपने और अपने परिवार को बचाने के लिए उचित उपाय बताए गए एवं साफ़ सफ़ायी का महत्व बताया गया।
काफ़ी मेड्ज़ ने अपने अपने विचार व्यक्त किए. साथ ही अपनी हॉबी बतायी और बढ़ -चढ़ कर प्रतियोगिता में भाग लिया। मेड़ चंद्रकला, दयावती अनिता को सिंगिंग का पुरस्कार भी मिला । साथ ही साथ ग्रीनआर्च की महिलाओं के लिए फ़िट्नेस ट्रेनिंग जुम्बा की ट्रेनर अनामिका सारस्वत द्वारा किया गया और फ़िट्नेस के फ़ायदे बताए । उन्होंने बताया कि आज कल की बिज़ी लाइफ़ में हम सभी को अपनी सेहत के समय निकलना चाहिये। ग्रीनआर्च से स्मिता, सारिका , सुप्रिया ,दीप्ति , ज्योति , सिम्मी, उमेश, मिथुन अमित गिरी , मनोज, आदि सम्मिलित थे।