Noida : नोएडा के सेक्टर 100 स्थित सेंचुरी अपार्टमेंट सोसाएटी के घरों तथा परिसर में काम करने वाले प्रेस वाले, सफाईकर्मी आदि को कोरोना के बारे में जानकारी दी गई। आरडब्ल्यूए अध्य्क्ष पवन यादव ने बताया कि हम सभी लोग कोरोना वायरस के प्रति जागरूक है। इस बारे में बचाव व उपाय कर सकते है लेकिन जो हमारे सहयोगी है जो घरो में हर रोज आते है, उन्हें बिना जानकारी दिए हम पूर्ण बचाव नही कर सकते।
सोसाइटी निवासी डॉ0 अर्चना यादव द्वारा आज सभी कामगारों की एक मीटिंग बुलाई , उन्हें बताया कि इस बीमारी से घबराने की जरूरत नही है। बस अपने घर के बच्चो ब बुजुर्गों का बचाव करना है। घर में जाते पर हाथ अच्छी तरह धोकर ही जाए। छींकते, खांसते समय मुंह पर कपड़ा या कोहनी लगानी है।
जुकाम, खांसी, बुखार आदि होने पर तुरत चिकित्सक से सम्पर्क करें। यदि किसी का उपचार नही हो पा रहा है कोई परेशानी है तो तुरंत आरडब्ल्यूए को बताए। आरडब्ल्यूए ऐसे कामगारों की सहायता करेगी। बैठक में उपाध्यक्ष ऋतु गुप्ता, दिलीप मिश्रा, रमाकांत, उज्ज्वल झा , प्रशांत शर्मा आदि ने अपने स्तर से उपलब्ध जानकारी कामगारों को दी।