नोएडा : फोनरवा द्वारा संचालित रसोई का जायजा लेने पहुंचे सांसद डॉ. महेश शर्मा

Noida : कोरोना वायरस के मद्देनजर देश में हुए लॉक डाउन के कारण नोएडा शहर के विभिन्न स्थानों पर रहने वाले दिहाड़ी मजदूर और रोज कमा कर खाने वाले गरीबों और असहाय लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए फोनरवा द्वारा संचालित रसोई सेक्टर 52 फोनरवा कार्यालय में चल रही है। इस किचन का जायजा लेने के लिए आज सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा पहुंचे।

 

डॉ महेश शर्मा ने रसोई घर का निरीक्षण किया और इस दौरान फोनरवा द्वारा जरूरतमंद लोगों को भोजन की व्यवस्था करने की प्रसंसा की और पदाधिकारियों को भी निर्देश दिए कि आप सभी भी कार्य करते हुए अपनी सुरक्षा का ख्याल रखे।

उन्होंने कहा कि यह हम सब लोगों की जिम्मेदारी है कि लॉक्ड डाउन के समय हम सभी लोग ऐसे लोगों की सहायता करें जो इसके असली हकदार हैं । उन्होंने यह भी कहा की कोरोना वायरस के बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस रखता भी बहुत ज्यादा जरूरी है।

इस अवसर पर फोनरवा के अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, महासचिव के के जैन, ओ.पी यादव,’सतपाल यादव, टी सी गौर, सुशील यादव, प्रदीप वोहरा, असीम कुमार, सुशील यादव आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।