नोएडा- 16 अप्रैल को महाराष्ट्र के पालघर जनपद में थाना कासा क्षेत्र के गाँव गधचिंचले में जूना अखाड़े के दो सन्त एवं वाहन चालक की पीट पीटकर लगभग 200 लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में निर्मम हत्या कर दी। इसके विरोध में समस्त मेरठ प्रान्त ने ईमेल आईडी के माध्यम से जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन दिया है और सभी परिवारों ने घर से विरोध पट्टी दिखाकर विरोध जताया है। हिन्दू जागरण मंच मेरठ प्रान्त के सह प्रचार प्रमुख चन्द्रपाल प्रजापति ने बताया कि ये हमारी कमजोरी ना समझा जाए या ये ना सोचा जाय कि हिन्दू चुपचाप बैठ जाएगा। हम लोग कानून के मानने वाले हैं और इस वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लॉकडाउन में हमने विरोध प्रदर्शन का ये रास्ता अपनाया है। उन्होंने कहा कि हिन्दू जागरण मंच मांग करता है कि सन्तों की हत्या में मूकदर्शक बने पुलिस कर्मियों पर भी कार्यवाही की जाए और लॉकडाउन में लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाने वाले और बाहर निकलकर उन्मादियों ने सन्तों की हत्या करने वालों पर कठोर कार्यवाही की जाय और उनको मृत्युदण्ड दिया जाय।
इस दौरान कांफ्रेंस कॉल के माध्यम से प्रान्त उपाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा एवं हिन्दू जागरण मंच नोएडा महानगर के सभी कार्यकर्ताओं इन्द्रजीत वर्मा, भैयालाल बघेल, शिवाजी, रामकुमार, कैलाश, बीरेन्द्र शर्मा, पशुपतिनाथ उपाध्यक्ष, शिवम शर्मा, दिग्विजय तिवारी, दीपक शर्मा आदि ने दुख जताया।