एडीसीपी अंकुर अग्रवाल ने सेक्टर 93 आरडब्ब्ल्यूए के साथ बैठक कर सुनी समस्याएं 

गुड इवनिंग प्रोग्राम के तहत फोनरवा के पदाधिकारियों एवं अपर पुलिस उपायुक्त अंकुर अग्रवाल, थानाध्यक्ष अनिता चौहान ने सेक्टर 93 की आरडब्लयूए के पदाधिकारियो एवं  सेक्टर के निवासियों के साथ सिलवर सिटी अपार्टमेंट सेक्टर 93 में बैठक की।

उमाशंकर शर्मा,अध्यक्ष तथा सेक्टर 93 की अन्य आरडब्ब्ल्यूए के पदाधिकारियो ने बताया कि सेक्टर में पुलिस की गस्त में कमी, रात में शराब की दुकानों के पास पब्लिक स्थानों पर लोगों द्वारा का शराब पीना, ट्रैफिक तथा लोगों द्वारा कोबिड के नियमों का पालन न करना आदि  समस्याओं से पुलिस को अवगत कराया।

एडीसीपी अंकुर अग्रवालजी ने  उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना व कुछ  समस्याओं के  समाधान के लिए तुरंत चौकी इंचार्ज प्रवीण कुमार को आवश्यक निर्देश भी दिए और निवासियों को आश्वासन दिया कि उनके द्वारा बताई गई सभी समस्याओं का जल्दी से जल्दी समाधान किया जाएगा।

बैठक में फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, महासचिव के.के.जैन,वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओ पी यादव, लीगल सचिव टी सी गोड़, उमाशंकर शर्मा, राजीव मेहता, राजेश गर्ग, अपर्णना त्रिपाठी, अनिल कुमार, योगेश पांडे तथा अन्य निवासी उपस्थित थे।