नोएडा। सद्भावना सेवा समिति के अध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया कि इस बार गरीब और असहाय लोगों के घर-घर जाकर छठ पूजन सामग्री उपलब्ध कराई है।
साथ ही बुधवार को सेक्टर-31 स्थित छठ घाट में संस्था ने लोगों की मदद के लिए कैम्प भी लगाया था।
—
दस साल से कर रही है व्रत
नोएडा। सेक्टर-24 निवासी 65 साल की आशा तीन दिन का ये व्रत पूरी श्रद्धा से करती है। उनकी विश्वास है की छठी मैया उनकी रक्षा करेंगी
इस साल उन्होंने प्राथना की है की हम सबको मैया रानी कोरोना की आपदा से निकल दे।
—
बनारस की रिचा ने भी की छठ की पूजा
नोएडा। कोरोना काल में लोगों का आस्था पर्व छठ पूजा के तरफ रूझान बढ़ाया है।एलीट होम्ज़ सेक्टर -77 की रहने वालीं रिचा अपने पति अवनीश गौतम व
परिवार के सेहतमंद रहने की मुराद पूरी होने पर व्रत को रखने का निर्णय लिया। जबकि उनके समाज व परिवार में इस व्रत को नहीं मनाया जाता। दो बनारस के रहन वाले है।