नोएडा।गिझोड़ में शिव शक्ति दुर्गा मंदिर पर बने छठ घाट पर छठ महापर्व का भव्य उपाध्यक्ष दशरथ प्रसाद, हृदयानंद भगत एवम गोपाल मिश्रा एवम उनके साथिया द्वारा किया गया। अपने जीवन का पहला छठ व्रत कर रहे राकेश भगत अपनी पत्नी मेनका सिंह सहित भुपरी (शष्टांग प्रणाम) करते हुए छठ घाट तक पहुंचे और आशीर्वाद लिया।इस आयोजन में बबलू सिंह, काशीनाथ, अजीत, नग नारायण , वीरेंद्र आदि उपस्थित रहे।
गिझोड़ में छठ पूजा का आयोजन
