नवरत्न का स्वेटर “अर्पण” छोलास में
नोएडा, 3 जनवरी।अनदेखी प्रतिभाओं को अग्रणी रखने के लिए संकल्पित स्वयं सेवी संस्था नवरत्न फाउंडेशन ने “अर्पण” अभियान के तहत कड़ाके की सर्दी में चल रहे स्वेटर वितरण कार्यक्रम की कड़ी में दादरी क्षेत्र का दौरा कर आर्थिक रूप से कमजोर ग्रामीणों में सैकड़ो स्वेटर का वितरण किया।
गत दिवस जनपद गौतमबुद्ध नगर के दादरी क्षेत्र के आर्थिक रूप से पिछड़े गांव छोलास में नवरत्न परिवार ने संस्था अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव के नेतृत्व में अर्पण अभियान के तहत स्वेटर वितरण कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न किया।कार्यक्रम के दौरान नवरत्न फाउंडेशन अध्यक्ष श्री श्रीवास्तव ने स्वेटर अर्पण कार्यक्रम की अगली कड़ी में जेवर, होशियारपुर, गरोंडा गांवों के नामों की घोषणा की।
बीते दिन घने कुहरा छटते ही आर्थिक रूप से पिछड़े गांव छोलास में सर्दियों से बचने के लिए लगभग 200 से अधिक स्वेटर बाँट नवरत्न परिवार ने खुशियों का उजाला भर दिया।महिला, बच्चे व बुजुर्ग ग्रामीणों को इस ठिठुरन भरी सर्दी से सुरक्षित करने वाले गर्मस्वेटर मिलते ही उनकी खुशियो का ठिकाना नही रहा, ग्रामीणों ने नवरत्न के अर्पण अभियान की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए आयोजको का तहे दिल से आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के अंत में श्री श्रीवास्तव ने अभियान में सक्रिय सहयोग के लिए मुनाजिर हुसैन, छोलास के प्रधान बादशाह अली, डा जाफिर इक़बाल, ताज़मिया, समन्वयक डॉ मुकेश दक्ष, कृष्णा झा, राकेश आदि का आभार व्यक्त किया।इस मौके पर सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।