Noida (15/12/2021): नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ परियोजना अभियन्ता (जन स्वास्थ्य) एस.सी.मिश्रा ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में नोएडा को पहला स्थान दिलाने के लिए टेन न्यूज के माध्यम से नोएडा निवासियों से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि जहां तक बात स्वच्छता की है वह शुरू होती है घर से। आज वाकई ही नोएडा के सभी लोग स्वच्छता के प्रति बहुत जागरूक हैं पर अभी इस दिशा में और कवायद करने की ज़रूरत है। क्योंकि स्वच्छता जो शुरू होती है, वह अपने घर से, अपने मौहल्ले से, अपने सेक्टर, अपने गांव से होती है। इसलिए अगर नोएडा को गन्दगी मुक्त शहर बनाना है तो उसके लिए नोएडा के हर एक निवासी को स्वच्छताग्रही और स्वच्छता प्रहरी बनाना होगा। यानि कि मैं स्वयं स्वच्छता को ग्रहण करूं, मैं गन्दगी न करूं और किसी ओर व्यक्ति को भी न करने दूं।
उन्होंने कहा कि अब जो चेलेंज महसूस हो रहा है नोएडा को स्वच्छ बनाने में वह यह है कि कोई भी कभी भी आकर कही भी कूड़ा डाल देता है। इसको रोकने के लिए ज़रूरत है कि सभी लोग जो अपने सेक्टर को, अपने गांवों को साफ रखना चाहते हैं वह स्वच्छताग्रही के साथ साथ स्वच्छता प्रहरी भी बनें। यानि कि जो गन्दगी कर रहा है, जो कहीं पर भी कूड़ा डाल रहा है उसको रोकें। उनको समझाए कि कहीं भी कूड़ा डालने से गन्दगी होगी और उससे फिर बिमारियों होगी। इसलिए कूड़ा कूड़ेदान में ही डाले। “मेरा सभी नोएडा निवासियों से आग्रह है सभी स्वच्छताग्रही और स्वच्छता प्रहरी बने।”
बता दें की नॉएडा शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में चौथे से पहले पायदान पर लाने के लिए नॉएडा प्राधिकरण ने कवायद शुरू कर दी है। किसी भी शहर को स्वच्छ बनाने में नागरिकों की अहम भूमिका होती है, इसी को देखते हुए प्राधिकरण ने हाल ही में “Swachh Innovative Technology Challenge” लांच किया है, जिसके जरिये आम नागरिकों को स्वच्छता की इस मुहीम से जोड़ने में मदद मिलेगी।
इस प्रतियोगिता के अंतर्गत कोई भी नागरिक, NGO एंव कोई अन्य नागरिक समूह आदि Social Inclusion, Zero Dumo / SWM, Plastic Management & Digital Enablement की श्रेणी मे प्रतिभाग कर सकते है।
नीचे दिए गए गूगल लिंक द्वारा प्रतियोगिता में भाग ले सकते है।
//forms.gle/gZehrBb6XWSLE8xW6
चयनित प्रविष्टियां को नॉएडा प्राधिकरण पुरूस्कार एवं सर्टिफिकेट से सम्मानित करेगा ।
प्रथम पुरस्कार – रु 51,000 (प्रत्येक श्रेणी में)
द्वितीय पुरस्कार – रु 35,000 (प्रत्येक श्रेणी में)
तृतीय पुरस्कार – रु 21,000 (प्रत्येक श्रेणी में)
प्रविष्टियां भेजने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2021 सांय 6 बजे तक है |