DISTRICT ELECTION OFFICE TO ORGANISE MATDAATA DIWAS

पूरे जनपद गौतम बुद्ध नगर में आगामी 25 जनवरी को मतदाता दिवस को धूमधाम एवं उल्लास के साथ मनाने के संबंध में जिला प्रशासन की ओर से अपनी तैयारियां करना आरम्भ कर दिया गया है इसी कड़ी में आज जिलाधिकारी कैंप ऑफिस नोएडा में शिक्षण संस्थाओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुमार विनीत सभी शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधियों से आव्हान किया कि भारत के लोकतंत्र में मतदाता की बहुत ही महत्व भूमिका है अतः हमारे मतदाता जागरूक रहे इसके लिए आगामी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रुप में मनाया जाएगा इस दिवस पर अधिक से अधिक मतदाताओं को एक शपथ भी दिलाई जाएगी इस संबंध में अपर जिलाधिकारी कुमार विनीत ने सभी शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधियों आह्वान किया कि उनके द्वारा अपने अपने शिक्षण संस्थाओं में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कराया जाए ताकि आने वाले दिन निर्वाचन के दौरान जनपद में अधिक से अधिक मतदाता अपने वोट का प्रयोग करें और भारत का लोकतंत्र मजबूत बन सके । इस अवसर पर अपरजिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केशव कुमार के द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा संचालित स्वीप कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई और सभी को आयोग के इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया बैठक में शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधियों तथा अधिकारीगण में मौजूद रहे। राकेश चौहान सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।