टेन न्यूज़ नेटवर्क
Greater Noida (08/01/2022): उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विद्युत दरों में भारी छूट की घोषणा की गई । किंतु यह समझ नहीं आ रहा की वाणिज्यिक उपयोग वाले उपभोक्ताओं को इसमें क्या छूट मिलेगी या नही । इस संबंध में कहीं कुछ भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।
सुशील कुमार जैन अध्यक्ष सेक्टर 18 मार्केट एसोसिएशन ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बिजली की दरों में निवासियों को भारी छूट दी गई है। किंतु वाणिज्यिक उपभोक्तायो के संबंध में वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को छूट मिलेगी या नहीं , कैसी भी कोई जानकारी उपलव्ध नही हो पा रही है। आशा है सरकार वाणिज्यिक उपभोक्तायो को भी छूट का लाभ देगी। कोरोनावायरस के चलते सबसे ज्यादा प्रतिबंध खुदरा व्यापार पर बाजारों पर लगे । और सबसे ज्यादा परेशानी व्यापारियों ने ही सहन की है। ऐसी स्थिति में यदि वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को लाभ नहीं दिया गया तो यह वाणिज्यिक उपभोक्ताओं अर्थात व्यापारियो के प्रति बेमानी होगी। क्योंकि व्यापारियों ने हमेशा सरकार का सहयोग किया है। और कोरोना काल में सबसे ज्यादा मदद लोगों की की है। उसके बावजूद व्यापारियों को कहीं से कोई छूट प्राप्त नहीं हो पाई है। अतः उत्तर प्रदेश सरकार ने इस पर विचार करना चाहिए । और वाणिज्यिक उपभोक्तायो को भी बिजली की प्रस्तावित छूट का लाभ देना चाहिए।