आगामी चुनाव को लेकर ग्रेटर नोएडा पुलिस अलर्ट, चलाया सघन चेकिंग अभियान

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (31/01/2022): संयुक्त पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर का ग्रेटर नोएडा जोन में औचक निरीक्षण, परी चौक के बैरियर/चेक पॉइंट्स को किया चेक। चुनाव के दृष्टिगत चेकिंग संबंधी बिन्दुओं पर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

आगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत संयुक्त पुलिस आयुक्त लव कुमार द्वारा परी चौक पर थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियों को अवैध पदार्थों की तस्करी रोकने, सतर्कता से ड्यूटी करने, संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चेकिंग करने व सुरक्षा व्यवस्था संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

दिनांक 30/31.01.2022 की रात्रि को आगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत संयुक्त पुलिस आयुक्त लव कुमार द्वारा पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा के साथ परी चौक पर पुलिस अधिकारियों व चौकी प्रभारियों को ब्रीफ किया गया। उनके द्वारा थाना प्रभारी नॉलेज पार्क, थाना प्रभारी बीटा-2 व सभी चौकी प्रभारियों को सतर्कता से ड्यूटी करते हुए सभी संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करने के निर्देश दिए गए व नियमों का पालन ना करने वाले और आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु भी निर्देशित भी किया गया। उनके द्वारा पुलिसकर्मियों को अवैध पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से प्रत्येक संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की तलाशी लेने हेतु निर्देशित भी किया। निर्वाचन चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु सभी चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में प्रतिदिन गश्त करने, उपद्रवी लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करने व क्षेत्र के सभ्रांत व्यक्तियों के साथ मीटिंग करने हेतु भी निर्देशित किया।

निरीक्षण के दौरान डीसीपी ग्रेटर नोएडा, एडीसीपी ग्रेटर नोएडा व संबंधित एसीपी मौजूद रहे।