जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर ने किया मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण

टेन न्यूज नेटवर्क

गौतमबुद्ध नगर (01/02/2022): डीएम वार रूम गौतम बुद्ध नगर से भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप जनपद गौतमबुद्ध नगर में विधानसभा सामान्य निर्वाचन के मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी सुहास एल वाई निर्वाचन कार्यो की नियमित रूप से कर रहे हैं समीक्षा ,निर्वाचन कार्यों को आयोग की मंशा के अनुरूप संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी ने आज नोएडा के कई बूथों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा मतदान केंद्रों का स्थल निरीक्षण करने के उपरांत फेस-2 नोएडा मंडी में किया गया स्थल निरीक्षण, संबंधित अधिकारियों को चुनाव संबंधी कार्यों के संबंध में दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश ।भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप जनपद गौतम बुद्ध नगर की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के मतदान को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट सुहास एलवाई के द्वारा चुनाव संबंधी समस्त कार्यों को समयबद्धता के साथ पूर्ण कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।

विधानसभा सामान्य निर्वाचन के चुनाव को लेकर सभी चुनाव कार्य आयोग की मंशा एवं दिशा निर्देशों के अनुपालन में संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी सुहास एलवाई के द्वारा आज चुनाव कार्यों को लेकर गहन स्थल निरीक्षण किया गया।

जिलाधिकारी ने अपने भ्रमण के दौरान सेक्टर 20, सेक्टर 22, सेक्टर 27 एवं सेक्टर 119 में पहुंचकर स्कूलों में एवं सामुदायिक केंद्रों में बनाए जाने वाले मतदान केंद्रों का स्थल निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को मतदान कराने के संबंध में मतदान केंद्रों पर जो व्यवस्थाएं आयोग की मंशा के अनुरूप सुनिश्चित की जानी है, उसके संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश मौके पर ही दिए और कहा कि मतदान के दिन से पूर्व निर्धारित समय पर सभी मतदान केंद्रों पर समस्त व्यवस्थाएं अधिकारियों के द्वारा सुनिश्चित की जाएगी ताकि आयोग की मंशा के अनुरूप जनपद में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराया जा सके। इसके उपरांत जिला अधिकारी के द्वारा फेस-2 नोएडा फूल मंडी में पहुंचकर स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का स्थल निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करते हुए कहा कि स्ट्रांग रूम बनाने के संबंध में तथा नोएडा विधानसभा क्षेत्र के लिए पार्टी रवाना करने के संबंध में एवं मतगणना के संबंध में संबंधित नोडल अधिकारियों के द्वारा अपनी-अपनी समुचित व्यवस्था समय रहते पूर्ण की जाएगी ताकि चुनाव संबंधित सभी कार्य निर्धारित समय अवधि के भीतर पूर्ण मानकों के अनुसार पूरे किए जा सकें। जिलाधिकारी के भ्रमण के दौरान संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।