टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (02/02/2022): आगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 को सकुशल व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में गौतमबुद्धनगर पुलिस संभाले हुए है मोर्चा, बीएसएफ की कम्पनी के साथ निकाला फ्लैग मार्च।
आगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत वरिष्ठ अधिकारीगण अपने अपने जोन क्षेत्र में पुलिस बल व केंद्रीय अर्धसैनिक बल बीएसएफ के जवानों के साथ संबंधित जोन के क्रिटिकल व वल्नेरेबल एरिया व मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में एरिया डोमिनेशन किया गया व पीए सिस्टम के माध्यम से लोगों को शांतिपूर्वक निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने व शरारती तत्वों के बारे में जानकारी देने के लिए जागरूक किया गया।
डीसीपी नोएडा व डीसीपी ग्रेटर नोएडा के नेतृत्व में चलाए जा रहे फ्लैग मार्च के दौरान उपद्रवी या ऐसे अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति जो चुनाव के दौरान उपद्रव कर सकते हैं उन्हें रेड कार्ड नोटिस भी जारी किये जा रहे हैं।
पुलिस कमिश्रर गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में आज दिनांक 02/01/2022 को आगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत कमिश्ररेट के वरिष्ठ अधिकारीगणों द्वारा पुलिस बल व केंद्रीय अर्धसैनिक बल बीएसएफ के जवानों के साथ अपने-अपने जोन क्षेत्र के अंतर्गत क्रिटिकल व वल्नेरेबल एरिया व मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में एरिया डोमिनेशन किया गया, जिसके अंतर्गत डीसीपी नोएडा व डीसीपी ग्रेटर नोएडा के नेतृत्व में अर्द्ध सैनिक बलों के साथ थाना एक्सप्रेस वे क्षेत्र में ग्राम वाजिदपुर, नंगली साकपुर, छपरौली, मंगरौली, थाना जेवर क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम मुडरह, रंहेरा कुरैब,नगला झानू, दयानतपुर, किशोरपुर तथा थाना रबूपुरा क्षेत्र में ग्राम नगला पदम, नंगला श्री गोपाल,पचोकरा, चांदपुर, शहापुर, आछेपुर, कस्बा रबूपुरा, मिर्जापुर, नीलोनी में फ्लैग मार्च निकाला गया व तथा पीए सिस्टम के माध्यम से लोगों को शांतिपूर्वक अधिक से अधिक संख्या में निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने व ऐसे व्यक्ति जो चुनाव के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी कर सकते है उनकी जानकारी देने के लिए भी कहा गया। चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वाले लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई।
केंद्रीय अर्धसैनिक बल बीएसएफ के जवानों को आसपास के हिस्ट्रीशीटर व सक्रिय अपराधियों के बारे में भी जानकारी दी गई व उनके साथ हिस्ट्रीशीटर के घरों पर भी दबिश दी गई साथ ही ऐसे उपद्रवी प्रकार के व्यक्ति जो चुनाव के दौरान उपद्रव कर सकते हैं उन्हें रेडकार्ड नोटिस भी जारी किया गया है।