टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (4 फरवरी 2022): उत्तर प्रदेश में चुनावी रणभेरी बजने के बाद सियासी गलियारों में काफी हलचल मच गई है, राजनीति का तापमान काफी बढ़ा हुआ है, सभी पार्टियां अपने प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए एड़ी चोटी का दम लगाए हुई है।
इसी बीच बढ़ते संक्रमण के कारण चुनाव आयोग द्वारा भीड़ इकट्ठा करने, रैली करने, रोड शो करने आदि पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। लेकिन सियासी दलों द्वारा आए दिन इसका उल्लंघन करने का मामला सामने आ रहा है।
आपको बता दें कि पहले कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक के लिए प्रचार करते हुए कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन किया जिसके बाद उनपर मामला दर्ज किया गया था।
अब ठीक उसके बाद ग्रेटर नोएडा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आरएलडी के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कोरोना गाइडलाइंस की जमकर धज्जियां उड़ाई।
अखिलेश यादव एवं जयंत चौधरी सहित कुल 400 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। बीती रात अखिलेश यादव की जनयात्रा के दौरान आचार संहिता कोविड-19 प्रोटोकॉल की उड़ाई गई धज्जियां किया गया मुकदमा दर्ज।।