टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (13/02/2022): थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा, प्रेम प्रसंग व सम्पत्ति के लालच में योजना बनाकर पत्नी द्वारा प्रेमी व उसके साथियों के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के लिए शव को जलाने की घटना का खुलासा करते हुए घटना में शामिल महिला अभियुक्ता (मृतक की पत्नी) सहित 04 अभियुक्त गिरफ्तार।
दिनांक 12.02.2021 को थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा पंजीकृत मु0अ0सं0 27/2022 धारा 302/120बी/34/201भादवि0 मे वांछित चल रहे अभियुक्ता/अभियुक्त 1. नेहा उर्फ बासू पत्नी वीरपाल उर्फ पप्पन निवासी ग्राम मिर्जापुर थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर वर्तमान पता रिलखा गुर्जर का मकान झाझर अड्डे के पास कस्बा व थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर 2.भूदेव शर्मा पुत्र मुकेश कुमार शर्मा निवासी ग्राम नीलौनी थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनग रौनीजा पुल के पास निलौनी कट के पास गिरफ्तार किया गया। इनकी निशादेही पर अभियुक्तगण 1. मुकेश कुमार उर्फ सोनू पुत्र स्व0 लेखराज निवासी मौहल्ला ऊंची दुकान कस्बा व थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर 2. राजकुमार पुत्र प्रेमपाल निवासी ग्राम लडूखी थाना ककोङ बुलन्दशहर को भी गिरफ्तार किया गया।
सूचना का विवरणः दिनांक 10.02.2022 को मृतक वीरपाल उर्फ पप्पन की पत्नी ने डायल 112 पर काल करके सूचना दी कि उसके पति को ग्राम निलौनी मिर्जापुर मे घर के अन्दर किसी ने आग लगाकर मार डाला है। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तो मृतक वीरपाल उर्फ पप्पन का शव अधजली अवस्था मे प्रथम तल पर बने कमरे में मिला। घटनास्थल को सुरक्षित करते हुए फील्ड यूनिट को सूचना दी गयी एंव फील्ड यूनिट द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। दिनांक 11.02.2022 को मृतक वीरपाल उर्फ पप्पन के भाई की तहरीर के आधार पर थाना रबूपुरा पर मु.अ.स. 27/2022 धारा 302 भादवि0 पंजीकृत किया गया।
घटना का विवरण:
पूछताछ पर अभियुक्ता नेहा उर्फ बासू पत्नी वीरपाल उर्फ पप्पन ने बताया कि उसका विवाह 2008 में मृतक वीरपाल उर्फ पप्पन के साथ हुआ था। मृतक वीरपाल उर्फ पप्पन अभियुक्ता नेहा उर्फ बासू को तीन सन्ताने एक एक लडका व दो लङकी हुई। शादी के बाद नेहा उर्फ बासू खरीददारी करने दनकौर के बाजार जाया करती थी जहां पर मुकेश कुमार उर्फ सोनू एक कपङे की दुकान पर सेल्समैन का काम करता था जहां से अभियुक्ता नेहा उर्फ बासू एवं अभियुक्त मुकेश कुमार उर्फ सोनू में जान पहचान हो गयी एंव धीरे धीरे दोनो के बीच प्रेम सम्बन्ध स्थापित हो गये इस बात की जानकारी मृतक वीरपाल उर्फ पप्पन को भी हो चुकी थी। धीरे धीरे गांव मे बात फैलती चली गयी कि अभियुक्ता नेहा उर्फ बासू एंव अभियुक्त मुकेश कुमार उर्फ सोनू के अवैध सम्बन्ध है जिसके चलते दोनो पति पत्नी में विवाद व झगडा होने लगा। वर्ष 2018 में अभियुक्ता नेहा उर्फ बासू अपने पति मृतक वीरपाल उर्फ पप्पन को छोङकर अपने साथ एक बेटी एवं एक बेटे को साथ लेकर मुकेश कुमार उर्फ सोनू के साथ कस्बा दनकौर में रहने लगी । जबकि एक बेटी मृतक वीरपाल उर्फ पप्पन के साथ रहती थी। मृतक वीरपाल का एक मकान बल्लभगढ हरियाणा मे है एंव कुछ खेती की जमीन अपनी ससुराल अभियुक्ता नेहा उर्फ बासू के गांव में है तथा मृतक वीरपाल उर्फ पप्पन की कुछ जमीन यमुना अथारिटी में अधिगृहित की थी जिसका मुआवजा एवं प्लाट मृतक वीरपाल उर्फ पप्पन को मिलने वाला था।
अभियुक्ता नेहा उर्फ बासू की अपने पति मृतक वीरपाल उर्फ पप्पन की सम्पत्ति पर नजर थी जिसको लेकर उसने वीरपाल से कहा था कि वह उक्त सम्पत्ति बच्चो के नाम कर दे किन्तु मृतक वीरपाल उर्फ पप्पन उक्त सम्पत्ति को अपने भाईयो के नाम करने की बात अपनी पत्नी अभियुक्ता नेहा उर्फ बासू से कही थी। सम्पत्ति हथियाने के उद्देश्य से अभियुक्ता नेहा उर्फ बासू ने मुकेश कुमार उर्फ सोनू के साथ मिलकर अपने पति वीरपाल उर्फ पप्पन को मारने के लिए षङयन्त्र रचा एंव नीलौनी निवासी भूदेव शर्मा को अपनी साजिश मै 50000/- रुपये देकर शामिल किया साथ ही रुपये 5000/- देकर मुकेश कुमार उर्फ सोनू ने राजकुमार को घटना को अंजाम देने के लिए अपने साथ लिया। अभियुक्तों द्वारा मृतक के सम्बन्ध मे जानकारी की गयी कि वह दिनांक 09.02.2022 को अपने चचेरी बहन के यहां भात देने जायेगा वहां से देर रात्रि में शराब पीकर ही वापस लौटेगा। मृतक वीरपाल उर्फ पप्पन के वापस लौटने की सूचना की जिम्मेदारी भूदेव शर्म को दी गयी एवं मुकेश कुमार उर्फ सोनू , नेहा उर्फ बासू एंव राजकुमार दनकौर से पांच लीटर पेट्रोल लेकर मोटरसाईकिल पर सवार होकर समय करीब रात्रि 09.00 बजे मिर्जापुर निलौनी पहुंचे एंव मोटरसाईकिल को गांव से बाहर खङा कर मृतक वीरपाल उर्फ पप्पन के घर में भूतल पर बने कमरे में छिपकर बैठ गये एंव मृतक के भात से लौटकर आने का इन्तजार करने लगे। मृतक वीरपाल उर्फ पप्पन रात्रि करीब 10.00 बजे वापस आया एवं अपने कमरे मे जाकर लेट गया उसके कुछ समय बाद भूदेव शर्मा भी पीछे से आया व घर मे पहले से मौजूद मुकेश कुमार उर्फ सोनू, नेहा उर्फ बासू एंव राजकुमार चारो ऊपर कमरे मे गये जहां पर राजकुमार ने मृतक वीरपाल उर्फ पप्पन के हाथ पकङे एंव भूदेव ने मृतक के पैर पकङे, नेहा उर्फ बासू ने अपने पति के मुंह मे कपङा ठूंसा एंव मुकेश कुमार उर्फ सोनू ने मृतक वीरपाल उर्फ पप्पन का गला दबाकर जान से मार दिया। सबूत मिटाने के उद्देश्य से चारो ने मिलकर मृतक के शव के ऊपर रजाई एंव अन्य कपङे डालकर पेट्रोल छिङककर आग लगा दी एंव घटना को अंजाम देने के बाद दरवाजा बन्द करके अपने अपने घर चले गये ।
अभियुक्तों का विवरणः
1. नेहा उर्फ बासू पत्नी वीरपाल उर्फ पप्पन निवासी ग्राम मिर्जापुर थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर हाल पता रिलखा गुर्जर का मकान झाझर अड्डे के पास कस्बा व थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर
2. मुकेश कुमार उर्फ सोनू पुत्र स्व0 लेखराज निवासी मौहल्ला ऊंची दुकान कस्बा व थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर
3. भूदेव शर्मा पुत्र मुकेश कुमार शर्मा निवासी ग्राम नीलौनी थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर
4. राजकुमार पुत्र प्रेमपाल निवासी ग्राम लडूखी थाना ककोङ बुलन्दशहर
बरामदगी का विवरणः
1. अभियुक्त मुकेश कुमार उर्फ सोनू पुत्र स्व0 लेखराज निवासी मौहल्ला ऊंची दुकान कस्बा व थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त मोटरसाईकिल ।
2. अभियुक्त भूदेव शर्मा पुत्र मुकेश कुमार शर्मा निवासी ग्राम नीलौनी थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर के कब्जे से मृतक को मारने से प्राप्त रुपयो में से 32000/-
3. अभियुक्त भूदेव शर्मा पुत्र मुकेश कुमार शर्मा निवासी ग्राम नीलौनी थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर के कब्जे से मृतक को मारने से प्राप्त 1410/-
पुलिस द्वारा चारों आरोपियों को गिरफतार कर
धारा 302/120बी/34/201 के तहत मुकदमा दर्ज
थाना रबूपुरा कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर किया गया।