टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (14/02/2022): आज उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के बावजूद, गौतमबुद्धनगर जनपद के अधिकतर प्राइवेट स्कूल कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 तक के बच्चों को अभिभावकों द्वारा स्कूल नहीं भेजने के कारण उनकी उपस्थिति बहुत ही कम रही।
जीपीडब्ल्यूएस के संस्थापक मनोज कटारिया ने बताया कि जनपद के अधिकतर स्कूलो ने कक्षा 8 तक के स्कूलो (ऑफलाइन) को या तो शुरू ही नहीं किया या जिन स्कूलो ने ऑफलाइन कक्षा (ऑनलाइन के विकल्प के साथ) को शुरू भी किया था वहा अभिभावकों ने अपने बच्चों को भेजना अभी उचित नहीं समझा।
अधिकांश अभिभावको का मानना है कि कोविड संक्रमण अभी पूर्ण रूप से गया नहीं है तथा विद्यार्थियों की परीक्षा भी करीब करीब एक माह के भीतर ही हो जाने वाली है अतः छोटे बच्चों को स्कूलो को नए सत्र से ही बुलाना चाहिए। इसके विपरीत कुछ अभिभावक स्कूल पूर्णरूप से खोलने के पक्षधर हैं । परन्तु इनके बच्चों के स्कूल नहीं खुलने पर इन अभिभावकों का कहना है कि स्कूल के पास पर्याप्त संख्या में शिक्षण एवं गैर शिक्षण कर्मचारियों की कमी के कारण प्रबंधन ने स्कूल नहीं खोले है। स्टाफ की कटौती कर उन्होंने अभिभावकों से पूरी फीस वसूली है।