टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (15/02/2022): नोएडा के सेक्टर-151ए में नोएडा प्राधिकरण द्वारा नया गोल्फ कोर्स का निर्माण कार्य काफी तेजी से जारी है। अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर इसको बनाया जा रहा है। इसका 20% काम पूरा हो चुका है और आशा जताई जा रही है कि सितंबर तक शहरवासियों के लिए इसे खोल दिया जाएगा।
नए गोल्फ कोर्स के बारे में जानकारी देते हुए नोएडा प्राधिकरण के प्रधान महाप्रबंधक राजीव त्यागी ने बताया कि इस नए गोल्फ कोर्स का निर्माण 4 लाख 40 हजार 434 वर्ग मीटर में किया गया है। इस परियोजना में लगभग 100.8 करोड़ रुपये का खर्च हैं। और अब तक 20 % काम पूरा हो चुका है जिसमें कुल बजट का 10% खर्च हुआ है। और इसी साल सितंबर तक इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा और लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।
गोल्फ कोर्स में 18 हॉल होगें। गोल्फ कोर्स में कांफ्रेंस हॉल , जिम और स्वीमिंगपूल भी होगा। और पहले चरण में केवल 1000 सदस्यों को गोल्फ कोर्स की सदस्यता मिलेगी।