आज विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 में लगे मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण का चौथा दिवस गौतम बुद्ध बालक इंटर कॉलेज बिसरख में आयोजित किया गया प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी ,मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय ,मतदान अधिकारी तृतीय ने प्रतिभाग किया .प्रशिक्षण कार्यक्रम में आयोग के मास्टर ट्रेनर शैलेंद्र कुमार भाटिया विशेष कार्य अधिकारी यमुना विकास प्राधिकरण और नोएडा मेट्रो ने पावर पॉइंट और वीडियो के माध्यम से मतदान प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई. उन्होंने कहा कि इस बार निर्वाचन आयोग ने मतदाता फोटो पहचान के अतिरिक्त 12 बैकल्पिक पहचान पत्र दिए हैं, इनमें से किसी एक पहचान पत्र का होना मतदान के समय मतदाता के पास आवश्यक है. इसमें शामिल है -पासपोर्ट ,ड्राइविंग लाइसेंस, कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र ,बैंकों और डाकघरों द्वारा जारी किए गए फोटोयुक्त पासबुक ,पैन कार्ड, आरजीआई और एनपीआर द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड ,मनरेगा जॉब कार्ड ,श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड , फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज , मतदाता पर्ची (वोटर स्लिप ) जो फोटो युक्त है , सांसदों /विधायकों और विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र और आधार कार्ड . ध्यान देने की बात है कि इसमें राशन कार्ड शामिल नहीं है ,राशन कार्ड के आधार पर किसी को मतदान करने की अनुमति नहीं होगी. श्री भाटिया ने जोर देकर कहा कि पीठासीन अधिकारी मतदान शुरू होने से पूर्व ईवीएम मशीन पर टोटल बटन दबाकर शून्य सुनिश्चित कर लें. साथ ही आगाह किया कि 17 ए रजिस्टर पर प्रत्येक मतदाता का हस्ताक्षर या अंगूठा का निशान अवश्य लें. बिना हस्ताक्षर या अंगूठे के निशान के किसी भी मतदाता को मतदान करने का अनुमति न दें साथ ही सांविधिक और आसांविधिक लिफाफे को सावधानीपूर्वक बनाएं .सांविधिक लिफाफे भली भांति सील किए जाएंगे . जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सभी मतदान अधिकारी और पीठासीन अधिकारी प्रशिक्षण को बहुत ही गंभीरता से ग्रहण करें तथा ईवीएम की चलाने की प्रैक्टिस अवश्य कर ले .चुनाव में आपसी समन्वय बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं पूरी पोलिंग पार्टी सामूहिक भागीदारी के साथ चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराए. प्रशिक्षण के समय जिला विकास अधिकारी ,मुख्य विकास अधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.
- Next Annual National Telecom Seminar on “The Internet of Thing and Its Impact on Society” at Amity University
- Previous HRITHIK ROSHAN AND YAMI GAUTAM PROMOTED THEIR UPCOMING FILM ‘KAABIL’ IN NOIDA
Recent Ten Posts
- प्रदूषण नियंत्रण को लेकर नोएडा प्राधिकरण ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर, दर्ज करा सकते हैं GRAP से जुड़ी शिकायतें
- नोएडा में बीजेपी की महत्वपूर्ण बैठक: संगठन चुनाव पर्व को लेकर हुई चर्चा
- Noida: सोरखा कुश्ती अखाड़े और हरित उपवन का निरीक्षण, डीजीएम विजय रावल ने दी इंडोर कुश्ती अखाड़ा बनाने की स्वीकृति
- Noida: सोरखा कुश्ती अखाड़े और हरित उपवन का निरीक्षण, डीजीएम विजय रावल ने दी इंडोर कुश्ती अखाड़ा बनाने की स्वीकृति
- Noida News: सेक्टर- 20 कोतवाली पुलिस ने 5 अंतरराज्यीय वाहन चोरों को दबोचा
- नोएडा में नींव खोदने के दौरान बड़ा हादसा: एक की मौत, तीन घायल
- देवर-भाभी के इश्क के चक्कर में परिवार तबाह!, भाई ने ही दूसरे भाई को उतारा मौत के घाट
- एनसीआर से जुड़े यूपी के 8 जिलों में वायु गुणवत्ता पर नजर रखने के निर्देश, गौतम बुद्ध नगर भी शामिल
- नोएडा में 46 वीं आईडीए यूपी डेंटल स्टेट कॉन्फ्रेंस का भव्य आयोजन, पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्रा ने की शिकरत
- New Noida के गांवों का निरीक्षण, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश
Useful links
Most Viewed News Posts (In last 48 hours)
attachowk.com : Noida News portal was launched by Shri Shravan Kumar Sharma, IAS, District Magistrate, Gautam Budh Nagar on February 3, 2008. Copyright © 2008-2018. All Rights Reserved. Ten News. Terms Of use.