ग्रेटर नोएडा पुलिस द्वारा किया गया थाना क्षेत्रों में औचक निरीक्षण

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (23/02/2022): पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त सेंट्रल नोएडा व पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा द्वारा सम्बन्धित थाना/ थाना क्षेत्रो में निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान हवालात,लावारिस वाहनों, थाना भवन, कार्यालय रिकॉर्ड व साफ-सफाई के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

आज दिनांक 25/02/2022 को पुलिस उपायुक्त सेंट्रल नोएडा व पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा द्वारा रात्रि के समय सम्बन्धित जोन के थानो व थाना क्षेत्रो का आक्सिमक निरीक्षण किया गया। इसके अंतर्गत पुलिस उपायुक्त सेंट्रल नोएडा द्वारा थाना इकोटेक-3 के साथ चौकी आद्योगिक क्षेत्र, थाना बादलपुर व चौकी छपरौला, थाना बिसरख व चौकी काउंटी तथा थाना फेस-3 तथा पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा द्वारा थाना दादरी व थाना बीटा-2 का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा थाना अभिलेखो का निरीक्षण करते हुये थाना परिसर में साफ-सफाई रखने, लंबे समय से खड़े लावारिस वाहनों की नीलामी हेतु प्रस्ताव तैयार करने व शेष वाहनों को डंपिंग ग्राउंड में जमा कराने के संबंध में निर्देश दिए गए। कोविड-19 डेस्क, महिला एवं बाल सहायता कक्ष, डाक कार्यालय, रिकॉर्ड रूम, कंप्यूटर कक्ष, कार्यालय के रजिस्टर व मालखाना एवं शस्त्रों की साफ-सफाई रखने के लिए भी निर्देशित किया गया। उनके द्वारा निरीक्षण करते हुए ड्यूटी पर नियुक्त पुलिसकर्मियों को सतर्कता से ड्यूटी करने, आम जनता के लोगों की मदद करने व साज सज्जा का ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं सही पाई गई। डीसीपी सेंट्रल नोएडा व डीसीपी ग्रेटर नोएडा द्वारा सम्बन्धित थाना प्रभारी को थाने पर आने वाले सभी लोगों की मदद करने, उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करने के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।