दिल्ली विश्वविधालय की टीम ने जीता नार्थ जोन इंटर यूनीवर्सीर्टी टेनिस (महिला ) टुर्नामेंट एमिटी विश्वविधालय में चल रहे नार्थ जोन इंटर यूनीवर्सीटी टेनिस (महिला) टुर्नामेट में आज दिल्ली विश्वविधालय की टीम ने पंजाबी विश्वविधालय , पटियाला को 2.0 से हराकर खिताब अपने नाम दर्ज कर लिया। इस अवसर पर इस टुर्नामेंट के समापन समारोह मे दिल्ली लाॅन टेनिस एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी कर्नल रनबीर चैहान एंव एमिटी स्कूल आॅफ फिजिकल एजुकेशन
एंड स्पोर्टस सांइसेस की निदेशिका डा कल्पना शर्मा ने विजयी टीम को ट्राफी एंव मेडल प्रदान किया।
नार्थ जोन इंटर यूनीवर्सीटी टेनिस (महिला) टुर्नामेंट मे आज दिल्ली विश्वविधालय एंव पंजाबी विश्वविधालय पटियाला के मध्य फाइनल मैच खेला गया। जिसमें प्रथम सेट में दिल्ली विश्वविधालय की हिमानी ने पंजाबी विश्वविधालय की राजबीर कौर को 6.1 एंव 6.4 से हराया। मैच के दूसरे सेट में दिल्ली विश्वविधालय की वीना सिंह ने पंजाबी विश्वविधालय की पूजा को 6.1 एंव 6.2 से हराया । इस तरह दिल्ली विश्वविधालय ने यह टुर्नामेंट 2.0 से जीत लिया।
समापन समारोह मे दिल्ली लाॅन टेनिस एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी कर्नल रनबीर चैहान ने टीम को ट्राफी प्रदान करते हुए कहा कि आज विश्व मे लगभग 200 देश टेनिस खेल रहे है। देश की सानिया मिर्जा़ ने विश्व में देश का नाम रौशन किया है। उन्होनें कहा अपने उदेदषय उंचा रखें और कड़ी मेहनत करते रहे एक दिन सफलता जरूर मिलेगी। जो आज हारा है वो कल जरूर जीतेगा।
एमिटी स्कूल आॅफ फिजिकल एजुकेषन एंड स्पोर्टस सांइसेस की निदेशिका डा कल्पना शर्मा ने सभी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।