नोएडा पुलिस ने 06 घण्टे के भीतर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर चोर को किया गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (27/02/2022): थाना फेस-2 नोएडा पुलिस द्वारा मात्र 06 घण्टे के अंदर चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए चोरी करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त अशोक लिलेण्ड टैम्पों व 18 रोड पटरी बडी ग्रिल लोहा बरामद।

दिनांक 26/02/2022 को वादी श्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र श्री सूर्यभान सिंह निवासी बेरोर राजपुर, चित्रकूट, उ0प्र0 वर्तमान पता अवर अभियन्ता (वर्क सर्किल-8 नोएडा) सेक्टर-110, नोएडा, गौतमबुद्धनगर ने थाना फेस-2 पर आकर सूचना दी कि बारात घर सेक्टर-110, नोएडा पर वह विकास प्राधिकरण नोएडा की तरफ से अवर अभियन्ता के पद पर नियुक्त है। आज सुबह चौकीदार द्वारा सूचना दी गई कि कुछ अज्ञात चोर बारात घर के बरामदे के पीछे दीवार पार करके लोहे की रोड पर लगने वाली बडी ग्रील को टैम्पों में भरकर ले गये है जिसके सम्बन्ध में थाना फेस-2 पर मु0अ0सं0 078/2022 धारा 380 भादवि पंजीकृत किया गया।

दिनांक 26/02/2022 को थाना फेस-2 पुलिस द्वारा मात्र 06 घण्टे के अंदर घटना का सफल अनावरण करते हुए चोरी करने वाले 02 अभियुक्त 1.अनुरुद्ध मेहतो पुत्र नागेश्वर महतो, निवासी चिन्तामण गंज, थाना गरखा, जिला छपरा बिहार वर्तमान पता शिवनगर कॉलोनी, सलारपुर, थाना सेक्टर-39, नोएडा व 2.मोहम्मद अकरम पुत्र मौहम्मद नसीम निवासी ग्राम मगदमपुर, थाना सलकुआ, जिला सहरसा बिहार वर्तमान पता झुग्गी झोपडी, भट्टा कॉलोनी, सलारपुर, थाना सेक्टर-39, नोएडा को थाना क्षेत्र के NSEZ बाउन्ड्री के पश्चिमी मैट्रो लाइन के नीचे झाड़ियों के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त अशोक लिलेण्ड टैम्पों रजि0 नं0-DL1LY5708 मय 18 रोड पटरी बडी ग्रिल लोहा बरामद किये गये है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 380/411के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।