टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (5 मार्च 2022): उत्तरप्रदेश में सियासत गरमाई हुई है, चुनावी घमासान जारी है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है, सभी सियासी पार्टियों के आलाकमान मैदान में उतरे अपने प्रत्याशियों को विजयी बनाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। उत्तरप्रदेश में आखिरी चरण का चुनाव 7 मार्च 2022 को होना है।
इस बाबत सभी सियासी पार्टियां धुंआधार चुनाव प्रचार कर रही है, इसी बीच पीएम मोदी ने काशी जाकर और वहां महादेव के दर्शन, पूजा अर्चना कर फिर एकबार मास्टर स्ट्रोक खेल दिया है। फिर एकबार भाजपा नेताओं द्वारा हिंदू संस्कृति एवं सनातन सभ्यता की रक्षा का प्रचार किया जा रहा है।
आपको बता दें कि BJP ने पीएम मोदी के डमरू बजाने वाले वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा है “अपने धर्म और संस्कृति के प्रति प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का समर्पण हम सबके लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है। काशी विश्वनाथ धाम में डमरू बजाते बाबा के भक्त!”
ज्ञात हो कि 7 मार्च को पूर्वांचल के कुल 9 जिलों के 54 विधानसभा सीटों पर होना है चुनाव,जँहा कुल 613 प्रत्याशियों के किस्मत का होना है फैसला।।