बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौतमबुद्ध नगर महोदय की प्रेरणा से अाज इंदिरा गांधी कला केंद्र सेक्टर 06 नॉएडा में क्षेत्र के समस्त स्कूलों के बस मालिकों व ड्राइवरों एवं स्कूलों में ट्रांसपोर्ट व्यवस्थापकों की मीटिंग (स्कूली बच्चों की सुरक्षा से सम्बंधित) नॉएडा पुलिस द्वारा आयोजित गोष्ठी में भारी संख्या में उपस्थित वाहन चालकों /मालिकों एवं प्रबन्धकों को पुलिस अधीक्षक यातायात ,पुलिस अधीक्षक नगर, सहायक पुलिस अधीक्षक नॉएडा एवं ए आर टी ओ नॉएडा द्वारा संम्बोधित कर जागरूक किया गया तथा सभी को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलायी गयी !