Shared – प्रेस विज्ञप्ति
28-07-2016
14:20
30 जुलाई 2016 को सायं 7 बजे ,नोएडा स्टेडियम के मुख्य भवन के वातानुकूलित हॉल में नई पहल नोएडा द्वारा "एक शाम कारगिल शहीदों के नाम "कार्यक्रम का भव्य आयोजन संपन्न हुआ । कार्यक्रम में देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की बाजी लगा देने वाले अमर शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया और सुप्रसिद्ध कवियों द्वारा देशभक्ति कविताओं का पाठ हुआ । कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में यूपी बोर्ड एवं सीबीएसई बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष श्री बी पी खंडेलवाल जी उपस्थित रहे । ब्रिगेडियर चितरंजन सावंत जी के सानिध्य में आयोजित इस कार्यक्रम में शहीदों के परिजनों की गरिमामय उपस्थिति कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रही थी ।जिनमें शहीद विजयंत थापर जी के पिताजी कर्नल श्री वी एन थापर,शहीद कैप्टन शशिकांत शर्मा जी के पिताजी श्री जेपी शर्मा,माता जी ,भाई डॉ नरेश शर्मा जी उपस्थिति उल्लेखनीय है ।कारगिल की पूरी लड़ाई को पूरे देश में लाइव दिखाने वाले वरिष्ठ पत्रकार गौरव सावंत जी की उपस्थिति एवं उनका कारगिल लड़ाई पर दिया गया व्यक्तव्य उपस्थित सभी लोगों में जोश भर देने वाला था । कार्यक्रम में नई पहल द्वारा माल्यार्पण, शॉल ओढ़ाकर,मोमेंटो प्रदान कर शहीदों के परिजनों का सम्मान किया गया और उनके संस्मरण,उनके अनुभव,उनके वक्तव्य को खूब मन से सुना गया । कारगिल युद्ध और उनकी कुर्बानियाँ सुनकर लोगों के आँखों में आँसू आ गए थे परंतु देश के प्रति उनके त्याग और बलिदान सभी उपस्थित लोगों के दिलों में श्रद्धा,देशभक्ति के भाव एवं उत्साह भर रहा था ।कवि विनोद पांडेय के संयोजन एवं संचालन में काव्य-पाठ करने वाले कवियों में सर्वश्री चेतन आनंद,चेतन चैतन्य ,अरविंद पथिक,विनय विनम्र,योगेश समदर्शी,कवियित्री स्नेह भारती,अभिमन्यु पांडेय "आदित्य ", देवेन्द्र त्रिपाठी "वतन ",पीयूष मालवीय,स्वदेश यादव एवं ब्रिगेडियर कौशिक जी प्रमुख थे ।
नोएडा एवं आस-पास के कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति कार्यक्रम में चार चाँद लगा रही थी जिनमें वरिष्ठ साहित्यकार एवं सीनियर आई ए एस श्री गणेश शंकर त्रिपाठी जी,प्रोजेक्ट इंजीनियर एस सी मिश्रा जी ,वरिष्ठ पत्रकार विनोद शर्मा जी ,चेतना मंच के प्रमुख आर पी रघुवंशी जी एवं एवं नोएडा प्राधिकरण के एक्स. चीफ मेंटेनेंस इंजीनियर एम पी शर्मा जी एवं उनकी धर्मपत्नी ,नवरत्न फाउंडेशन अध्यक्ष श्री अशोक श्रीवास्तव जी,ब्रिगेडियर गौर जी एवं उनकी धर्मपत्नी ,ब्रिगेडियर कौशिक जी,दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी श्री ज्ञानेंद्र अवाना जी ,NEA अध्यक्ष विपिन मलहन जी ,कर्नल मेहता जी ,महेंद्र अवाना जी ,गवर्नमेंट पी जी कॅालेज की प्रिंसिपल श्रीमती मंजू शर्मा जी,युवा प्रतिभा रिया शर्मा,आर एन श्रीवास्तव,नोएडा लोकमंच अध्यक्ष महेश सक्सेना,समाजसेवी श्री त्रिलोक शर्मा जी, मूलचंद अवाना जी,राजीव गर्ग जी,अभिषेक अवस्थी जी जैसे प्रमुख उल्लेखनीय नाम है ।
कार्यक्रम का आगाज रिया शर्मा ने अपने सुमधुर आवाज में ऐ मेरे वतन के लोगों और कहाँ तुम चले गये जैसे गीतों से किया फिर दीप प्रज्वलन के पश्चात शहीदों के माता-पिता,भाई को सम्मानित कर नई पहल संस्था स्वयं में गौरवान्वित महसूस कर रही थी ।कार्यक्रम की अगली कड़ी में गौरव सावंत जी एवं शहीदों के परिजनों का अनुभव सुनकर पूरा सदन भावविभोर हो गया साथ ही साथ सभी के चेहरे पर राष्ट्र के प्रति श्रद्धा,भक्ति एवं उत्साह के भाव भी साफ उभरते हुए दिखाई रहे थे ।
कवि सम्मलेन का आगाज कवियित्री स्नेह भारती जी जी के सरस सरस्वती वंदना से हुआ ।तत्पश्चात युवा कवि स्वदेश यादव पकिस्तान की दोगली नीतियों पर प्रहार करते हुए शानदार रचनाएँ सुनायी ।एक ओर जहाँ युवा कवि पीयूष मालवीय ने देश के अंदर की स्थितियों पर प्रहार करते हुए "ओवैसी पर जूतियाँ बजाने वाला चाहिए ,देश पे कुर्बान होने वाला चाहिए "जैसी पंक्तियों से देशभक्ति सार्थक की वही दूसरी ओर कवि योगेश समदर्शी ने "जिसे पढ़कर मिले हिम्मत कहानी वो गढ़ी जाये " कविता पढ़कर सदन वाहवाही लूट ली । स्नेह भारत जी ने "देश है महान मेरे देश को प्रणाम " कविता पढ़कर राष्ट्रवंदना की तो बरेली से आये चैतन्य चेतन जी ने शहीदों के परिजनों के भाव प्रस्तुत करते हुए "थाल में राखी सजा बैठी बहन खामोश है " कविता पढ़ी । अरविन्द पथिक ने "चेत सके तो चेत नही तो फिर कभी चेत ना पायेगा " कविता पढ़कर दुश्मन देशों की नीतियों पर प्रहार किया ।अभिमन्यु पांडेय "आदित्य " जी ने मुक्तक "सफर पे आखिरी जाऊँ तिरंगा ओढ़ के जाऊँ " पढ़ा तो पूरा प्रांगण तालियों से गूंज उठा । ब्रिगेडियर कौशिक जी ने अपने भाव शहीदों के प्रति कविता में व्यक्त किये और कवि विनोद पांडेय ने अपने छंदों से सभी को गुदगुदाया और राष्ट्रहित में शहीद हुए जवानों को नमन किया । पड़ोसी मुल्क को चेतावनी देते हुए उनके छन्द "टाँग न अड़ायें नहीं टाँग कट जायेगी "को सभी ने खूब पसंद किया गया । अंत में सुप्रसिद्ध कवि एवं पत्रकार चेतन आनंद जी ने अपनी कविताओं से सबको खूब आनंदित किया । उनकी शहीदों पर रचना "एक तार से तार तार सब तार हुए "खूब सराहा गया ।
कार्यक्रम के अंत में एस सी मिश्रा जी ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया । सभी उपस्थित गणमान्य अथितियों ने नई पहल के इस प्रयास को बहुत सार्थक बताया और विश्वास व्यक्त किया कि एक दिन नई पहल की गूँज पुरे देश में होगी ।उनका सुन्दर वक्तव्य सभी के लिए बेहद सार्थक और प्रेरणादायक रहा । उन्होंने सभी कवियों के कविताओं को खूब प्रशंसा की ,आयोजकों को एक सफल कार्यक्रम के लिए बधाई दी और भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएँ दी।
कवि सम्मेलन में उपस्थित सभी सुधी श्रोताओं ने खूब कविताओं का आनंद लिया साथ ही साथ कवियों के उत्साहवर्धन में जरा भी तालियाँ कम नही पड़ने दी।कवि सम्मेलन में नोएडा के कई सम्मानित लोग उपस्थित रहें ।
धन्यवाद
विनोद पांडेय
संयोजक ,नई पहल