टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (08/03/2022): महिला दिवस के उपलक्ष्य में आरडब्लूए द विलास सेक्टर-100 द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती प्रतिभा चौधरी (प्रधानाचार्य, महामाया बालिका इंटर कॉलेज नोएडा) व श्रीमती शोभा कुशवाहा (सहायक, महाप्रबंधक नोएडा प्राधिकरण) मौजूद रही तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में एचसीएल फाउंडेशन की श्रीमती रुचि व श्रीमती संध्या तथा श्री ए के वरुण (वरिष्ठ प्रबंधक, नोएडा प्राधिकरण) मौजूद रहे तथा आरडब्ल्यूए अध्यक्ष चौधरी राजकुमार सिंह द्वारा सभी अतिथियों व सेक्टर वासियों का स्वागत व अभिनंदन किया गया कार्यक्रम के दौरान श्रीमती प्रतिभा चौधरी व श्रीमती शोभा कुशवाहा द्वारा समस्त मातृशक्ति को उनके अधिकारों व उनकी शक्ति के प्रति जागरूक करने एवं महिलाओं व लड़कियों को अधिक से अधिक शिक्षित करने व आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करने हेतु संबोधित किया गया तथा इस मौके पर सेक्टर की महिलाओं को पुरस्कार वितरण किए गए तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया सेक्टर वासियों में मातृ शक्ति के रूप में श्रीमती जगवती शर्मा, नीरज देवी, शीला देवी, मायावती, धर्मवती, नीतू कसाना, सुमन देवी, पूनम, सरोज, सविता कसाना, चमन देवी, मंजू अवाना, अर्चना चंद्रा, शालिनी शर्मा, ब्रह्मबत्ती भाटी, पूजा नागर, नेहा, उमा भाटी, ब्रह्मबत्ती, नीलम, रंजना, शारदा, मीना, मोनिका, राकेश, बाला देवी, भावना, गीता कसाना, रोशनी अवाना,सुनीता सिंह आदि मौजूद रहे तथा आरडब्ल्यूए के समस्त पदाधिकारी जिनमें महासचिव सुमेर रावत, कोषाध्यक्ष सतीश यादव, अजब सिंह कसाना, चौधरी विजेंद्र जी, सचिन नागर, अरुण आवाना, विकास अवाना, रामपाल सिंह, एडवोकेट तपेश कुमार, देशराज, ओमबीर, भूपेंद्र चौधरी, प्रमोद कसाना, रणवीर भाटी, सुभाष लेखपाल, प्रशांत नागर, मनीष चौधरी, अरुण अवाना, ओमपाल अवाना, सुभाष भाटी, सत्यवीर सिंह आदि मौजूद रहे अंत में आरडब्ल्यूए अध्यक्ष चौधरी राजकुमार द्वारा सभी का धन्यवाद किया गया!