टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (17/03/2022): होली के पावन अवसर पर ‘शिक्षा से शिखर’ तक एनजीओ मिनी वंडर प्ले स्कुल व सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सँयुक्त तत्वधान मे वसुंधरा सेक्टर 4 मे होली का त्यौहार संस्था के बच्चो के साथ धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर द्वारा सभी बच्चो को स्कूल की प्रधानाचार्या रेनू शर्मा व मोनिका जी द्वारा होलिका दहन के बारे मे जानकारी दी गयी कि होली का त्योहार क्यों मनाया जाता है।
ततपश्चात बच्चों को गुलाल लगा कॉपी किताब व मिष्ठान वितरित किया गया।
इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष रजनी जोशी ने बताया कि जिन बच्चो को समाज से अलग थलक कर दिया जाता था आज हमारे वही बच्चे दिल्ली एनसीआर के प्रचलित शिप्रा सनसिटी जैसे जगह मे फैशन मॉडलिंग के बुलाये जा रहे है। जहाँ उनकी प्रतिभा को सराहा जा रहा है। लगातार 6 वर्षो से संस्था बस्तियों की शिक्षा के लिए निरन्तर अग्रसर होकर विशाल भारत साक्षर भारत के नारे संग दृढ़संकल्प से जागरूक कर आगे बढ़ रही है ताकि देश के हर बच्चे को उसके मूल अधिकारों से जोड़ा जाए।
इस अवसर संस्था से नीतू कुंडलिया, श्रद्धा तिवारी, रजनी जोशी, रेनू शर्मा, मोनिका, सीमा पवाँर, उपस्थित रहे।