NOIDA METRO CELEBRATED REPUBLIC DAY IN UNIQUE WAY

आज 68 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन के प्रांगण में गणतंत्र दिवस उल्लास के साथ समारोह पूर्वक मनाया गया .इस अवसर पर ध्वजारोहण नोएडा मेट्रो के प्रबंध निदेशक श्री संतोष कुमार यादव ने किया .साथ ही गणतंत्र दिवस के अवसर पर संविधान की प्रस्तावना का शपथ भी सभी को दिलाया. इसके उपरांत मॉडर्न स्कूल नोएडा के स्कूली बच्चों ने देश भक्ति गीत गाकर और देशभक्ति गीत पर नृत्य कर सभी को रोमांचित और अभिभूत कर दिया. इस अवसर सभी को संबोधित करते हुए प्रबंध निदेशक श्री संतोष कुमार यादव ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी तथा कहां की यह देश विकास कर रहा है ऐसी ढेर सारी उपलब्धियां हम हासिल कर चुके हैं जिस पर हम गर्व पर सकते हैं .नोएडा मेट्रो विश्व स्तरीय मेट्रो होगी तथा पूरे देश में एक मिसाल कायम करेगी . इस अवसर पर एडिशनल कमिश्नर वाणिज्य कर ने कहा कि अभी भी ऐसे कई क्षेत्र है जिसमें हमें उत्तरोत्तर विकास की आवश्यकता है .आने वाले 11 फरवरी को सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए .इस अवसर पर दिल्ली मेट्रो के परियोजना निदेशक श्री प्रमित गर्ग, नोएडा मेट्रो महाप्रबंधक वित्त श्री पी डी उपाध्याय, नोएडा मेट्रो के विशेष कार्याधिकारी शैलेंद्र कुमार भाटिया और वाणिज्य कर अधिकारी श्री प्रदीप यादव ने भी संबोधित किया .प्रबंध निदेशक श्री संतोष कुमार यादव ने नोएडा मेट्रो के कर्मियों ज्योति शर्मा और नवीन तथा दिल्ली मेट्रो के दो कर्मियों सिक्योरिटी गार्ड के पी मिश्रा और राहुल कुमार को उनके अच्छे कार्यों के लिए पुरस्कृत किया. गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति गीत गाने और देशभक्ति गीत पर नृत्य करने पर मॉडर्न स्कूल के स्कूली बच्चों और उनकी शिक्षकों को भी प्रबंध निदेशक श्री संतोष कुमार यादव द्वारा पुरस्कृत किया गया . कार्यक्रम का संचालन विशेष कार्याधिकारी शैलेंद्र कुमार भाटिया ने किया .इसके उपरांत एन एम आर सी सिटी बस के डिपो में नोएडा मेट्रो के अधिकारियों ने वृक्षारोपण किया तथा अच्छे कार्य करने वाले परिचालक चेतन प्रकाश भटनागर , चालक नवीन, प्रवीण कुमार कंप्यूटर ऑपरेटर , केशियर छत्रपाल सिंह और अमित त्यागी को पुरस्कृत किया गया . इस अवसर पर महाप्रबंधक वित्त पीडी उपाध्याय ,विशेष कार्याधिकारी शैलेंद्र कुमार भाटिया और विशेष कार्याधिकारी सिटी बस संदीप रायजादा उपस्थित रहे.