बहुजन समाज पार्टी नोएडा विधान सभा के प्रत्याशी पं.रवि कान्त मिश्रा ने गांव नया बांस, होशियारपुर, शर्फाबाद, सोरखा जाहिदाबाद में तूफानी दौरा किया और और बहुजन समाज पार्टी के लिए वोट मांगे। इस दौरान जगह-जगह बसपा प्रत्याशी का ग्रामवासियो ने स्वागत किया और आगामी विधान सभा चुनावो में बहुजन समाज पार्टी को अपना पूर्ण समर्थन और आशीर्वाद दिया। जहा एक तरफ बसपा का कारवाँ दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है और बसपा प्रत्याशी को हर वर्ग और समाज का समर्थन मिलता देख सभी विरोधी पार्टियों की हौसले पस्त हो चुके है। रवि कान्त ने कहा कि प्रदेश में बसपा के बढ़ते जनाधार को देखते हुए सभी पार्टियों के होश उड़ गए है इसलिए ही रोज-रोज भाजपा और सपा अपने उम्मीदवार बदल रही है। क्योकि इन सभी पार्टियों का जनाधार बिलकुल खत्म हो गया है और जनता इनकी धोखेबाजी से पूरी तरह से जागरूक हो चुकी है। अब इन दोनों पार्टियों को प्रदेश से बिल्कुल नामोनिशान मिट जायेगा क्योकि इन दोनों पार्टियों ने प्रदेश के हर इंसान को छलने का काम किया है। इस बार प्रदेश की पूरी जनता बसपा के साथ है और हर वर्ग और समाज बसपा की सरकार लाना चाहती है। इस दौरान ग्रामवासियो ने बसपा प्रत्याशी को जिताकर लखनऊ भेजने का आश्वासन दिया और बहन जी के हाथो को मजबूत करने का भरोसा दिया। वही दूरी तरफ भाईचारा समाज के नोएडा विधान सभा अध्यक्ष चौधरी जाकिर अली और उनकी टीम ने छजारसी गांव में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो के साथ मीटिंग की और कई लोगो को बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता दिलाई। बसपा ज्वाइन करने वालो में मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के लोग थे।
इस मौके पर राजकुमार चौधरी, राजकुमार भाटी, रतनलाल, विक्की जाटव, रविन्द्र जाटव, रोहताश कँवर, हंसराज, विपिन गुप्ता, देवेंद्र सिंह, विपिन गुप्ता, बॉबी यादव, सनी यादव, रविन्द्र यादव, प्रह्लाद यादव, मैनपाल यादव, जिले यादव, सोनू यादव, जगह यादव, संजय यादव, नजीर, अलमू, जिला सचिव संजय पंडित, बबलू शर्मा, जोनी नागर, एस. के. पवार, आशीष पांडेय, किशन पंडित, बलबीर पंडित, अमीचंद शर्मा, मामचंद शर्मा, विक्रम शर्मा, रामफूल शर्मा, उदयपाल शर्मा, अजय, एस. आर. शर्मा, अशोक कुमार शर्मा, जिला प्रभारी हाजी रहस, जलीस अल्वी, अनस जावेद, रिज़वान खान, नसरुद्द्दीन, मौलाना अंसार कासमी, जियाउल, बाबूलाल वर्मा, महिपाल चौधरी, आज़ाद नूरानी, कय्यूम खान सहित हज़ारो लोग उपस्थित थे।