बहुजन समाज पार्टी के नोएडा विधान सभा के प्रत्याशी पं.रवि कान्त मिश्रा ने गांव मामूरा, बिशनपुरा, छलेरा, सदरपुर कॉलोनी मेंलोगो से जनसंपर्क किया और आगामी विधान सभा चुनावो के लिए बहुजन समाज पार्टी के पक्ष में वोट मांगे और समर्थन की अपील की।वही दूसरी तरफ प्रत्याशी पत्नी पूजा मिश्रा ने शिवशक्ति अपार्टमेंट, सेक्टर-71 में घर-घर जाकर वोट मांगे। इस दौरान लोगो से मिल रहेअपार जनसमर्थन और आशीर्वाद के लिए भी रवि कान्त ने सबका धन्यवाद किया और भरोसा दिलाया कि में ऐसे ही हमेशा आप लोगो केबीच आता रहूँगा और हमेशा आप लोगो की सेवा करता रहूँगा। अपने संबोधन में रवि कान्त ने कहा कि बसपा को मिल रहे प्रचंड समर्थनऔर सहयोग को देखते हुए सभी पार्टियां सकते में आ गयी है। बसपा को हर वर्ग और हर समाज का समर्थन मिल रहा है। वही दूसरी तरफसपा और भाजपा लोगो को सिर्फ और सिर्फ लॉलीपॉप देती आयी है। दोनों पार्टियों के घोषणा पत्र इसका जीता जगता सबूत है। न तो सपाने ही घोषणा पत्र पर अमल किया और भाजपा ने तो जनता के साथ एक तरह से ठगी की है। लोकसभा चुनावो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी जी ने जनता के साथ अनेको वादे किये थे परंतु अभी तक उन्होंने एक भी वादा पूरा नहीं किया है। न तो जनता के खातों में 15-15लाख रूपए आये है और न ही विदेशो से काला धन आया। न डॉलर की कीमते कम हुई और न ही सरहदों पर आतंकवाद रुका। सारे लोक-लुभावने वादे धरे के धरे रह गए। और जनता इस बार न तो सपा के झांसे में आएगी और न ही भाजपा के क्योकि इन्होंने हमेशा लोगो कोछलने का काम किया है। इस बार जनता सिर्फ और सिर्फ बहुजन समाज पार्टी के साथ है और बहन जी को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाएगी।इस दौरान ग्रामवासियो ने पूर्ण आश्वासन दिया कि वो अपने बीच के प्रत्याशी को जिताकर लखनऊ भेजेंगे क्योकि पैराशूट वाला प्रत्याशीतो चुनाव के बाद नजर भी नहीं आएगा और हम उसे ढूंढ भी नहीं पाएंगे।
इस मौके पर मुंशी जी बिशनपुरा, बालकिशन प्रधान, जयकरण सिंह, राजकुमार प्रधान, रवि प्रधान, संजय चौहान, गजेंद्र सिंह,जयभगवान सिंह, लखीराम, नंदकिशोर, दिनेश चौहान, बिजेंद्र उपाघ्याय, प्रधान नरेश उपाघ्याय, ऋषिपाल, सत्यप्रकाश, आनंद चौहान,अजय गुर्जर, बल्ली, प्रेम मोहन चौहान, जिला सचिव संजय पंडित,सत्यप्रकाश, इंछाराम, राजू, बल्ले गोयल, सचिन उपाघ्याय, जोगिंद्रसक्सेना, महेश कुमार, राजेंद्र कुमार, मनोज गुर्जर, जीत चौहान, नारायण प्रजापति, जयकरण सिंह, बहादुर सिंह, राहुल बौद्ध, जीतेन्द्रभाटी, रामजीलाल, अशोक यादव, सतीश चंद यादव, श्रीपाल, जग्गाराम, सौरभ गुर्जर, अनुज, सते नागर, सचिन गुर्जर, नवल प्रधान,अभिषेक, बी. पी. जिज्ञासु, सुचित बुंदेले, बागेश शर्मा, महिपाल चौधरी, शिवलाल, गोपीचंद, देवेंद्र गौतम सहित हज़ारो लोग उपस्थित थे।