टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (04/04/2022): भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने आज यानी सोमवार को दिल्ली में प्रदूषण का मुद्दा लोकसभा में उठाया हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण के कारण हजारों बच्चों, युवाओं के फेफड़े खराब हो रहे है। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदूषण को कम करने के लिए सभी मुख्य विभाग दिल्ली सरकार के अधीन हैं फिर भी प्रदूषण रोकने में अरविंद केजरीवाल विफल रहे है।
उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां देश और पूरी दुनिया के वैज्ञानिकों ने मिलकर कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी पर काबू पाया तो दूसरी तरफ अभी तक 7 सालों में एक व्यक्ति की खांसी ठीक नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली का जो प्रदूषण है उसके कारण हजारों बच्चों और हजारों युवाओं के फेफड़े खराब हो रहे हैं और उन्हें खतरनाक बीमारी हो रहा है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में जो प्रदूषण को कम करने के मुख्य विभाग है वो है इंडस्ट्रियल डिपार्टमेंट, सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD), फॉरेस्ट और ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट और ये सारा विभाग दिल्ली सरकार के अंतर्गत आता है।