टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (05/04/2022): आग बुझाने का सबसे ऊंचा हाइड्रोलिक प्लेटफार्म नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस-वे विकास प्राधिकरण द्वारा मिलकर की जाएगी खरीदारी। इसकी ऊंचाई 72 मीटर होगी। तीनों प्राधिकरण छह-छह करोड़ रुपये खर्च करेंगे। चेयरमैन संजीव मित्तल की मौजूदगी में नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में इस पर चर्चा की गई। अब तक प्रदेश में सबसे ऊंचा प्लेटफार्म 42 मीटर का है।
बोर्ड में प्रस्ताव पास होने के बाद खरीद प्रक्रिया शुरू की जाएगी। अभी खरीद के लिए कंपनी फाइनल नहीं की गई है। इसे खरीदकर अग्निशमन विभाग को दिया जाएगा। इसे रखने के लिए अलग से स्थान बनाया जाएगा। अभी हौजपाइप व वेटराइजर आदि संसाधनों का प्रयोग ऊंची इमारतों के लिए किया जाता है।
नोएडा में 100 मीटर से ज्यादा की कई ऊंची इमारतें हैं। इनके ऊपरी तल पर आग लगने या हादसा होने पर वहां तक पहुंचने के लिए अग्निशमन विभाग के पास पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं। अभी विभाग के पास सिर्फ 42 और 32 मीटर ऊंचे हाइड्रोलिक प्लेटफार्म हैं। नोएडा, ग्रेनो में करीब तीन हजार हाइराइज इमारत हैं।