टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (11/04/2022): गौतमबुद्धनगर पेरेंट्स वेल्फेयर सोसाइटी ने सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जिला गौतमबुद्धनगर (उत्तर प्रदेश) को स्कूल बसों की सुरक्षा मानकों की जांच तथा ओवरक्राउडींड बसों हेतू ए.आर.टी.ओ. के लिए परिवहन अधिकारी दीपक कुमार को ज्ञापन दिया।
जीपीडब्ल्यूएस के संस्थापक मनोज कटारिया ने बताया कि हमारे पास अभिभावकों की बस से जुड़ी समस्याओं की शिकायतें आ रही हैं। लगभग दो वर्ष के अंतराल से ज्यादा समय से बसें स्कूल प्रांगण खड़ी हुई थी जिससे बस की फिटनेस में परिवर्तन हो सकता है जो किसी भी छोटी या बड़ी दुर्घटना का कारण हो सकती हैं इसके साथ-साथ कुछ स्कूलो बस की क्षमता से अधिक बच्चों को बस में भरकर भेज रहे हैं जिससे बच्चों को चोट लगने की संभावना है जीपीडब्ल्यूएस ने जनपद के सभी स्कूलो में बसों की फिटनेस करवाने तथा बसों को ओवर क्राउडिड नहीं होने देने के लिए आदेशित करने की मांग की है।
उक्त मौके पर अध्यक्ष कपिल शर्मा, सहायक कोषाध्यक्ष विजय श्रीवास्तव संघठन सचिव धर्मेंद्र नंदा आदि मौजूद थे।