निर्दलीय प्रत्याशी कैप्टन विकास गुप्ता ने गुरुवार को सेक्टर-18 मेट्रो स्टेशन सहित सेक्टर-9 मार्केट के अलावा विभिन्न सेक्टरों का दौरा किया। सेक्टर-18 मेट्रो स्टेशन के नीचे आने-जाने वाले लोगों को उन्होंने अपना घोषणा दिया और किए गए कार्यों को भी अवगत कराया। उनके कार्यों की लोगों ने सराहना की और उनके पक्ष में मतदान करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर धु्रव अग्रवाल, अन्नू खान एवं बब्लू पंडित ने लोगों से कैप्टन के पक्ष में वोट मांगे। उन्होंने लोगों को अवगत कराया कि कैप्टन विकास गुप्ता ने शहर के भ्रष्टाचारियों के खिलाफ अभियान चलाकर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम किया है। साथ ही डीएनडी जैसे लड़ाई में अहम भूमिका निभाकर उसे फ्री करवाने का काम किया और अभी भी सुप्रीम कोर्ट में लड़ा जा रहा है। इस दौरान सैकड़ों युवाओं ने उनका साथ देने का आश्वासन दिया।
कैप्टन विकास मेट्रो के बाद सेक्टर-9 स्थित मार्केट में पहुंचे। यहां पर उन्होंने एक-एक दुकान पर जाकर दुकानदारों से मुलाकात की और अपने पक्ष में वोट मांगे। उन्होंने कहा कि दुकानदारों की जो भी समस्याएं हैं, उन्हें प्राथमिकता के साथ हल कराने का प्रयास किया जाएगा। यहां सबसे अधिक पार्किंग एवं अतिक्रमण की समस्या है। साथ ही मार्केट में आम समस्याएं बरकरार हैं। इन समस्याओं के लिए वे सदैव उनके साथ खड़े रहेंगे। दुकानदारों ने उनका स्वागत किया और उन्हें जिताने का आशीर्वाद भी दिया। कई दुकानदार तो उनकी टीम में शामिल हो गए और उन्होंने पूरे मार्केट में वोट मंगवाए। इस अवसर पर लल्लन झा, संजय बाल्मीकि, ओमप्रकाश, रामवीर, अमित अग्रवाल, अशीष मित्तल, नरेश कुच्छल, रमाकांत गर्ग एवं अतुल गर्ग सहित सैकड़ों समर्थक मौजूद थे। उनके दौरे के अवसर पर मुख्य रूप से राजकुमार अग्रवाल, नरेश कुच्छल, अमित अग्रवाल, रमाकांत, राजेश गोयल सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे। इसके बाद कैप्टन विकास गुप्ता सेक्टर-9 एवं 10 की झुग्गी में पहुंचे। वहां के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया और उनके समर्थन में घर-घर जाकर वोट मंगवाए। इस अवसर पर कैप्टन विकास गुप्ता ने कहा कि झुग्गीबस्ती में रहने वाले लोगों को सेक्टरों की तर्ज पर सुविधाएं दिलाना हमारी प्राथमिकता है। झुग्गीवासियों की समस्याओं का समाधान कराया जाएगा और उन्हें हर वह सुविधा मिलेगी जो सेक्टर में रहने वाले लोगों को मिलती है। इस अवसर पर सैकड़ों झुग्गीवासियों ने उनके साथ मिलकर प्रचार किया।